लॉगिन

महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट 15 अगस्त, 2023 को होगा पेश

थार ई नाम की इस एसयूवी का दक्षिण अफ्रीका में खुलासा किया जाएगा और इसे थार के कई डिज़ाइन तत्व मिल सकते हैं.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 6, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खुलासा किया है कि वह 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में अपनी थार एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश करेगी. कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र के अनुसार एसयूवी को थार ई कहा जाएगा. हालांकि यह देखना बाकी है कि महिंद्रा का यह कॉन्सेप्ट वाहन उत्पादन के कितना करीब होगा और इसको लॉन्च होने में 2 से 3 साल लग सकते हैं. इससे पहले, कंपनी ने यह भी पुष्टि की थी कि उसी तारीख को उसके ग्लोबल पिक अप विज़न कॉन्सेप्ट का खुलासा भी किया जाएगा.

    Mahindra Thar Electric SUV Concept To Be Unveiled In South Africa On August 15 2023

    यह देखना बाकी है कि महिंद्रा का यह कॉन्सेप्ट वाहन उत्पादन के कितना करीब होगा. 


    हालांकि टीज़र में नाम को छोड़कर एसयूवी के बारे में कोई जानकारी नहीं बताई गई है, लेकिन संभावना है कि वाहन थार के बॉक्सी आकार जैसे कुछ डिज़ाइन तत्वों को बरकरार रखेगा. जबकि थार के पेट्रोल मॉडल में लैडर-फ्रेम चेसिस है, यह देखा जाना बाकी है कि थार ई को बैटरियों के लगे होने के कारण किस तरह बनाया जाएगा.
    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने ग्लोबल पिक अप विज़न कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई, 15 अगस्त को होगा पेश

    कंपनी ने हाल ही में यह पुष्टि भी की कि वह 15 अगस्त को 5-दरवाजे वाली थार नहीं पेश करेगी और इसके बजाय 2024 में एसयूवी को लाया जाएगा. लॉन्च में देरी का कारण मौजूदा रियर-व्हील ड्राइव थार की बढ़ती मांग हो सकती है. मई 2023 तक, कंपनी के पास इस मॉडल के लिए 50,000 से अधिक बुकिंग थीं, जिसके कारण लंबी वेटिंग हो गई.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 6, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें