लॉगिन

मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा को मिला एक नया सुरक्षा फीचर, जानिये यहां

नई तकनीक कार के सड़क पर होने के बारे में पांच फुट के दायरे में अन्य सड़क पर चलने वाले लोगों को सचेत करेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 18, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा हाइब्रिड में कंपनी ने नए सुरक्षा फीचर को जोड़ा है. मजबूत हाइब्रिड वैरिएंट अब 'अकॉस्टिक वार्निंग सिस्टम' के साथ आएगी, यह फीचर तब उपयोग में आता है जब कोई दूसरी कार आपकी कार के पास से गुजरती है, तब आपकी कार में से एक आवाज़ निकलती है जो सामने वाले को चेतावनी देती है. मारुति का कहना है कि सिस्टम से निकलने वाली आवाज़ को पांच फीट दूर तक सुना जा सकता है. यह सिस्टम अनिवार्य रूप से वैसी ही है जैसी यूरोप में इलेक्ट्रिक वाहनों में सड़क उपयोगकर्ताओं को वाहन के नजदीक होने के बारे में सचेत करने के लिए उपयोग किया जाता है.

     

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने भारत में जापान के राजदूत को ग्रांड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी सौंपी

     

    हालाँकि, सिस्टम किस तरह कार में कार करेगा, इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन संभावना है कि यह सिस्टम तब काम में आएगा जब एसयूवी को सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर मोड पर चलाया जा रहा हो. नए फीचर के जुड़ने से कीमत में भी बढ़ोतरी होगी. कंपनी का कहना है कि इसकी वजह से स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ग्रांड विटारा ₹4,000 महंगी हो गई है. नई कीमतें 17 जुलाई 2023 से लागू  हुई हैं.

    Maruti Suzuki Grand Vitara Hybrid 2022 08 14 T02 42 10 397 Z

    ग्रांड विटारा को हल्के-हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है.

     

    मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 91 बीएचपी की ताकत और 122 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है और दोनों मिलकर 114 बीएचपी ताकत बनाते हैं. इलेक्ट्रिक मोटर 79 बीएचपी ताकत और 141 एनएम का टॉर्क पैदा करती है, और इसे बूट फ्लोर के नीचे रखे लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. कार लिमिटेड किलोमीटर्स के लिए पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोड पर भी चल सकती है और माइलेज बढ़ाने में मदद करती है. ग्रांड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 27.97 किमी प्रति लीटर के दावा किये गए माइलेज के साथ आती है.

     

    ग्रांड विटारा का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, स्कोडा कुशक, फोक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टोर, किआ सेल्टॉस और ह्यून्दे क्रेटा से है.

    Maruti Suzuki Grand Vitara

    स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट अब ₹4,000 महंगा हो गया है

     

    टोयोटा ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि क्या वही सिस्टम अर्बन क्रूजर हायराइडर के मजबूत हाइब्रिड वैरिएंट में भी पेश करेगी या नहीं, जिसे टोयोटा के बिदादी प्लांट में ग्रांड विटारा के साथ बनाया जाता है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on July 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें