लॉगिन

फ्लीट सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने टूर H1 को किया लॉन्च, कीमत Rs. 4.8 लाख से शुरू

ऑल्टो के10 पर आधारित टूर एच1 टैक्सी सेगमेंट के लिए पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 9, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने फ्लीट सेगमेंट के लिए ऑल्टो के10 का टैक्सी मॉडल नया टूर एच1 लॉन्च किया है. हैचबैक एंट्री-लेवल हैच का एक टैक्सी वैरिएंट है जो मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में बिना पेंट किए हुए अगले और पिछले बंपर के साथ पेश किया गया है. मारुति सुजुकी टूर एच1 के पेट्रोल वैरिएंट को ₹4.8 लाख और एस-सीएनजी वैरिएंट को ₹5.7 लाख की (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश कर रही है.

     

    यह भी पढ़ें: अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी ने 1.60 लाख वाहनों की बिक्री के आंकड़े को पार किया

     

    कंपनी कुछ स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे ड्यूल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि की पेशकश करेगी. कार में प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, आगे और पीछे दोनों यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और एक इंजन इम्मोबिलाइज़र भी है.

    Maruti Suzuki Alto K10

    टूर एच1 दिखने में ऑल्टो के10 का बेस मॉडल लगता है


     

    नई टूर एच1 का परिचय देते हुए शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, "नई टूर एच1 कमर्शियल सेगमेंट के लिए ऑल्टो के10 द्वारा निर्मित विरासत और भरोसे को आगे बढ़ाती है. यह भरोसेमंद कार नई पीढ़ी के  के 10सी इंजन, प्रभावशाली कैबिन और बाहरी डिजाइन के साथ आराम, सुविधा और सुरक्षा फीचर्स से सुसज्जित है. बढ़िया माइलेज की पेशकश करते हुए, टूर एच1 हमारे कमर्शियल चैनल ग्राहकों के जीवन में अपार खुशी देने के लिए तैयार है."

    Maruti suzuki Alto K10 Engine 10132f3367 2022 08 18 T11 47 13 606 Z

    टूर एच1 में वही ऑल्टो के10 वाला के-सीरीज़ का1.0लीटर ड्युअल वीवीटी इंजन दिया गया है

     

    मारुति सुजुकी टूर एच1 पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. पेट्रोल K-सीरीज़ 1.0L डुअल VVT यूनिट 65 बीएचपी की ताकत और 89 एनएम का टॉर्क बनाती है, जबकि सीएनजी 55.9 बीएचपी की ताकत और 82.1 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है. दावा किया गया है कि माइलेज के आंकड़े पेट्रोल वैरिएंट में 24.60 किमी/लीटर और एस-सीएनजी वैरिएंट में 34.46 किमी/किलोग्राम हैं.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 9, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें