लॉगिन

मारुति सुजुकी की टूर रेंज ने 5 लाख कारों की बिक्री हासिल की

इस रेंज में पांच वाहन हैं, जिसमें टूर एच1, टूर एच3, टूर एस, टूर एम और टूर वी का नाम शामिल है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी के बेड़े-सेगमेंट वाहनों की टूर रेंज ने भारतीय बाजार में 5 लाख वाहनों की बिक्री का मील का पत्थर हासिल किया है. इस रेंज में पांच वाहन शामिल हैं, जिसमें टूर एच1 (ऑल्टो के10 प्लेटफॉर्म पर आधारित), टूर एच3 (वैगन-आर प्लेटफॉर्म पर आधारित), टूर एस (डिजायर प्लेटफॉर्म पर आधारित), टूर एम (अर्टिगा प्लेटफॉर्म पर आधारित), और टूर वी (ईको प्लेटफॉर्म पर आधारित) का उपयोग मुख्य रूप से टैक्सी के रूप में किया जाता है. यह रेंज पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में पेश की गई है.

     

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने 10 लाख अर्टिगा एमपीवी की बिक्री का आंकड़ा पार किया

     

    कंपनी ने खुलासा किया कि इस श्रेणी में टूर एस की बिक्री संख्या सबसे अधिक रही, इसके बाद टूर एच3 और टूर एम (एमपीवी) का स्थान रहा. इस रेंज में नया मॉडल टूर एच1 है, जिसे जून 2023 में लॉन्च किया गया था.

    Maruti Suzuki Launches Its Tour H1 Commercial Hatchback 1 1

    मील के पत्थर पर टिप्पणी करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, विपणन और बिक्री, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “हमारी टूर रेंज कई उद्यमशीलता आकांक्षाओं का हिस्सा बन गई है, जो उनकी सफलता की राह पर एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में कार्य कर रही है. मारुति सुजुकी व्यवसायों के लिए डाउनटाइम को कम करने के महत्वपूर्ण महत्व को समझती है, और टूर रेंज ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए निर्बाध संचालन सुनिश्चित करते हुए इस वादे को लगातार पूरा किया है. ये वाहन सरकारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुविधाओं से भी सुसज्जित हैं. सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प परिचालन लागत को काफी कम कर देता है और साथ ही कार्बन फुटप्रिंट को भी कम करता है."

    Calendar-icon

    Last Updated on February 12, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें