लॉगिन

48-सिलेंडर 4.2-लीटर इंजन वाली यह कोई कार नहीं बल्कि कावासाकी की एक अनूठी कस्टम बाइक है

2003 में यूके में साइमन व्हाइटलॉक द्वारा बानई गई व्हाइटलॉक 'टिंकर टॉय', एक वाहन इंजन में सबसे अधिक सिलेंडर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 11, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जब मोटरसाइकिल इंजन की बात आती है, तो हम एक से छह सिलेंडर के बारे में सुनने के आदी हैं, लेकिन 48-सिलेंडर मोटरसाइकिल इंजन वास्तव में दिमाग चकरा देने वाला है. व्हाइटलॉक 'टिंकर टॉय', 2003 में यूके में साइमन व्हाइटलॉक नाम के एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई एक अनूठी बाइक है, जिसने वाहन के इंजन में सबसे अधिक सिलेंडरों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 

    48 Cylinder 4 2 Litre Kawasaki 2

    इस खास कस्टम बाइक की जल्द ही नीलामी की जाएगी
     

    इस बाइक में विशाल 48-सिलेंडर, 4,200 सीसी या 4.2-लीटर इंजन लगा है. इसमें 16 कावासाकी KH250 तीन-सिलेंडर इंजन लगे हैं, कुल मिलाकर 6 बैंक हैं जिनमें हर एक में आठ सिलेंडर फिट किए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि व्हाइटलॉक का दावा है कि यह कानूनी तौर पर सड़को पर चलाई जा सकती है.
    यह भी पढ़ें: होंडा NX500 की डिलेवरी भारत में हुई शुरू
    21 अप्रैल को स्टैफ़ोर्ड में अंतरराष्ट्रीय क्लासिक मोटरसाइकिल शो में, बोनहम्स द्वारा टिंकर टॉय की नीलामी की जाएगी, और खरीदारों को इस इस खास कावासाकी को खरीदने के लिए £40,000-£60,000 (रु 42-63 लाख) के बीच भुगतान करना होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें