carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज EQS एसयूवी भारत में 16 सितंबर को होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz EQS SUV India Launch On September 16
ईक्यूएस एसयूवी मर्सिडीज-बेंज इंडिया के लाइन-अप में ईक्यूएस सेडान और मायबाक़ ईक्यूएस एसयूवी में शामिल होगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 13, 2024

हाइलाइट्स

  • EQS एसयूवी को EQE एसयूवी और मायबाक़ EQS एसयूवी के बीच पेश किया जाएगा
  • सबसे महंगी EQS 580 4मैटिक वैरिंट में पेश किए जाने की संभावना है
  • यह 3-रो वाली एसयूवी होगी

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने मायबाक़ EQS 680 के लॉन्च के तुरंत बाद मानक मर्सिडीज EQS एसयूवी के लॉन्च की पुष्टि की है. मानक EQS SUV कंपनी की लाइनअप में EQE SUV और मायबाक EQS 680 SUV के बीच में आएगी और इसमें बैठने के लिए तीन-रो होंगी.

 

यह भी पढ़ें: अभिनेता शेखर सुमन ने नई मर्सिडीज-बेंज सीएलई कैब्रियोलेट खरीदी

Mercedes Benz EQS SUV 1

लुक के मामले में EQS SUV का अधिकांश डिज़ाइन हाल ही में लॉन्च हुए मायबाक़ के समान होगा, केवल कुछ सॉफ्ट एलिमेंट्स में बदलाव किया जाएगा. मानक ईक्यूएस में मायबाक से अलग ग्रिल की दी जाएगी, जिसमें वर्टिकल-स्लैट डिज़ाइन का अभाव होगा, साथ ही बाहरी हिस्से पर बहुत सारे मायबाक़ लोगो को हटा दिया जाएगा. बंपर में भी स्टाइलिंग बदलाव होंगे और EQS SUV में अलग-अलग अलॉय व्हील डिज़ाइन भी होंगे.

 

यह भी पढ़ें: 2025 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास पहुंची भारत, जानें पहला अनुभव

Mercedes Benz EQS SUV 2

कैबिन की बात करें तो EQS SUV में वही MBUX हाइपरस्क्रीन मिलेगी जो EQS सेडान में भी देखी गई है, जिसमें बड़े सिंगल-पीस डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल टचस्क्रीन है. विश्व स्तर पर ईक्यूएस एसयूवी को को-पैसेंजर डिस्प्ले के साथ भी पेश किया जाता है, हालांकि यह देखना बाकी है कि इसे एक विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा या नहीं. EQS SUV में बैठने की तीन रो भी उपलब्ध होने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए मौजूद मॉडलों को मिड-रो में पावर रिक्लाइनिंग सीटें और रियरसीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाता है, हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि क्या इन सुविधाओं को मानक के रूप में पेश किया जाएगा.

Mercedes Benz EQS SUV 3

EQS SUV को वैश्विक बाजारों में तीन-पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, ,जिसमें रियर-व्हील ड्राइव 450+, ऑल-व्हील ड्राइव 450 4मैटिक और ऑल-व्हील-ड्राइव 580 4मैटिक शामिल हैं. तीनों में से भारत में EQS SUV के सबसे महंगे 580 4Matic वैरिएंट को लॉन्च किए जाने की संभावना है, जिसमें 400kW के लिए डुअल मोटर पावरट्रेन और 858 Nm का पीक टॉर्क होगा. मोटरों को 108.4 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है और यह SUV को 609 किमी तक की रेंज देती है.

Mercedes Benz EQS SUV 4

उम्मीद है कि EQS SUV को EQS 580 सेडान के ऊपर रखा जाएगा.सेडान की कीमत रु.1.62 करोड़ (एक्स-शोरूम) है, इसलिए उम्मीद है कि टैक्स से पहले एसयूवी की कीमत 1.80 करोड़ के आसपास होगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल