एमजी M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी भारत में 21 जुलाई को होगी लॉन्च

M9 को भारत में सेमी-नॉक्ड-डाउन यूनिट के रूप में भेजा जाएगा और इसे एक सिंगल, फुली-लोडेड वैरिएंट में पेश किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 17, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • एमजी के 'सेलेक्ट' प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है
  • 90 kWh NMC बैटरी से लैस है
  • इसकी रेंज 500 किमी तक बताई गई है

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक M9 MPV 21 जुलाई को लॉन्च होगी. एमजी के 'सिलेक्ट' प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के ज़रिए बेचा जाने वाला यह पहला मॉडल है, और लॉन्च के बाद यह भारत में एमजी द्वारा बेचा जाने वाला सबसे महंगा मॉडल बन जाएगा. M9 को भारत में सेमी-नॉक्ड-डाउन यूनिट के रूप में भेजा जाएगा और इसे एक ही, पूरी तरह से लोडेड वेरिएंट में पेश किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: जेएलआर ने रेंज रोवर ब्रांड लोगो पेश किया

MG M9 EV Web 29

एमजी M9 को एमजी सेलेक्ट डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा

 

दिखने में, M9 अपने बॉक्सी आकार और लगभग सपाट छत से पहचानी जाती है. गाड़ी के अगले हिस्से में स्लीक डे-टाइम रनिंग लैंप हैं, जो कोणीय हेडलाइट क्लस्टर के ऊपर लगे हैं. इस MPV के फ्रंट बंपर में क्रोम एक्सेंट हैं. वहीं, पिछले हिस्से में पूरी चौड़ाई वाला टेललैंप है. अंदर की तरफ, M9 का लेआउट बेहद साधारण है, जिसमें 12.23 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. दूसरी रो में MG द्वारा "प्रेसिडेंशियल सीट्स" दी गई हैं, जिनमें हीटिंग, वेंटिलेशन, मसाज फंक्शन और फोल्ड-आउट ओटोमैन हैं. सीटों में आर्मरेस्ट पर लगे टचस्क्रीन कंट्रोल भी हैं.

MG M9 Electric MPV Launch On July 21

एमजी M9 में दूसरी रो में कैप्टन सीटों के साथ एक मिनिमिलस्टिक कैबिन डिज़ाइन है

 

फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ, तीन ड्राइव मोड, डिजिटल IRVM और PM 2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) कम्पैटिबिलिटी और 55-लीटर का फ्रंक भी दिया गया है.

 

पावरट्रेन की बात करें तो, MG M9 में 90 kWh निकेल मैंगनीज़ कोबाल्ट (NMC) बैटरी लगी है जो फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है. इस इलेक्ट्रिक वाहन का अधिकतम ताकत 245 bhp और टॉर्क 350 Nm है. एमजी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज 500 किमी तक है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

एमजी पर अधिक शोध

एमजी एम 9

एक्सपेक्टेड प्राइस : ₹ 14 - 16 लाख

एक्सपेक्टेड लॉन्च : Jul 15, 2025

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें