लॉगिन

फोर्स गोरखा का इलेक्ट्रिक रुप है MW मोटर्स की स्पार्टन 2.0, मिलती है 240 किमी तक की रेंज

स्पार्टन 2.0 में फोर्स गोरखा के बॉडीशेल, चेसिस, सस्पेंशन और इंटीरियर का उपयोग किया गया है, जबकि मोटर और बीएमएस चेक कंपनी ने ही बनाए हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 11, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फोर्स गुरखा एक दमदार ऑफ-रोडर है जो सेगमेंट में महिंद्रा थार को टक्कर देती है. जबकि महिंद्रा ने Thar.e कॉन्सेप्ट के रूप में थार का इलेक्ट्रिक मॉडल हाल ही में पेश किया है, एक चेक स्टार्ट-अप ने पहले ही फोर्स गोरखा का एक इलेक्ट्रिक मॉडल बना दिया है. MW मोटर्स ने गुरखा पर आधारित इस कार को स्पार्टन 2.0 नेम से पेश किया है जो ऑफ-रोड झमता को बरकरार रखते हुए एक चार्ज में 240 किमी की रेंज का वादा करती है.

    MW Spartan 2 0 EV 4

    इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर एक ट्रांसफर केस के साथ आती है .


    स्पार्टन 2.0 को MW मोटर्स और फोर्स मोटर्स के बीच आधिकारिक सहयोग से बनाया गया है. कार में फोर्स गोरखा के बॉडीशेल, चेसिस, सस्पेंशन और इंटीरियर का उपयोग किया गया है, जबकि मोटर और बीएमएस चेक कंपनी ने ही बनाए हैं.
    यह भी पढ़ें: JSW ओडिशा में ₹ 40,000 करोड़ के निवेश के साथ लगाएगी ईवी और बैटरी प्लांट
    इलेक्ट्रिक पेशकश में बोनट के नीचे 57.4 kWh बैटरी पैक लगाया गया है जिसकी रेंज 240 किमी बताई गई है. MW स्पार्टन 2.0 में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 175 bhp और 1,075 Nm पीक टॉर्क पैदा करती है. इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर एक ट्रांसफर केस के साथ आती है जहां आप मैन्युअल रूप से टू या फोर व्हील ड्राइव मोड में चुन सकते हैं. कंपनी के अनुसार, 90 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर की मदद से 20-80 प्रतिशत चार्ज 30 मिनट में पूरा किया जा सकता है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें