लॉगिन

डुकाटी की इस नई बाइक की कीमत है Rs. 69.99 लाख, जानिए क्या है इसमें खास

इतालवी ब्रांड डुकाटी ने भारत में नई पानिगाले वी4 आर लॉन्च करने की घोषणा की है. यह देश में बिकने वाली सबसे शक्तिशाली और सबसे महंगी डुकाटी है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 25, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    तालवी ब्रांड डुकाटी ने भारत में नई पानिगाले वी4 आर लॉन्च करने की घोषणा की है. यह देश में बिकने वाली सबसे शक्तिशाली और सबसे महंगी डुकाटी है, जिसकी कीमत रु 69.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. पांच मोटरसाइकिलों का पहला बैच अब भारत आ चुका है और सभी बाइक्स पहले ही बिक चुकी हैं. इनकी डिलीवरी तुरंत शुरू होगी.

    Ducati V4 R 2

    बाइक के चार राइडिंग मोड्स को बदला गया है.

     

    नई पानिगाले वी4 आर में 998 सीसी डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर इंजन लगा है जो 15,500 आरपीएम पर 237 बीएचपी और 118 एनएम पीक टॉर्क 12,250 आरपीएम पर बनाता है. डुकाटी का कहना है कि रेसिंग प्रतियोगिताओं की दुनिया से हासिल तजुर्बे के कारण ऐसे ताकतवर आंकड़े संभव हो पाए हैं. बाइक में फुल-सिस्टम अक्रापोविक रेसिंग एग्जॉस्ट और खास किस्म के शेल ऑयल के साथ ट्रैक सेटअप मिलता है.

    यह भी पढ़ें: 2023 डुकाटी मॉन्स्टर SP भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 15.95 लाख

    पानिगाले वी4 आर में अब रेस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मिलते हैं. चार राइडिंग मोड्स को बदला गया है, जबकि कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, स्लाइड और व्हीली कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल को बेहतर अनुभव के लिए सुधारा गया है. डैशबोर्ड पर नया "ट्रैक ईवो" डिस्प्ले दिया गया है हर गियर के लिए खास कैलिब्रेशन के साथ जानकारी देता है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 25, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें