लॉगिन

मारुति सुज़ुकी जल्द भारत में लॉन्च करेगी नई जनरेशन स्विफ्ट, ऑटो एक्सपो में भी होगी शोकेस

मारुति भारत में कुछ ही समय बाद अपनी नई और अपडेटेड कार स्विफ्ट लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस कार को 2018 मॉडल का बनाया है और बेहतरीन स्टाइल और फीचर्स से लैस किया है. मारुति फरवरी 2018 में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस करेगी. टैप कर जानें कितनी अपडेट हुई न्यू-जेन स्विफ्ट?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 28, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • पुरानी जनरेशन की तुलना में नई कार 10-15 प्रतिशत हल्की हो गई है
  • नई स्विफ्ट में पूरानी कार वाला ही 1.2 पेट्रोल और 1.3 डीजल इंजन मिलेगा
  • माना जा रहा है कि कंपनी इस कार के दोनों इंजन को AMT में लाएगी
भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी जल्द ही अपनी अपडेटेड हैचबैक स्विफ्ट लॉन्च करने वाली है. स्विफ्ट को भी देश में काफी पसंद किया जाता है और इस अपडेटेड कार का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है. कंपनी इस कार को आधिकारिक लॉन्च से पहले दिल्ली में फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी, इसके बाद कंपनी 2018 में इसे देश में लॉन्च करने वाली है. जहां इस कार को ंलॉन्च होने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं, वहीं एक विज्ञापन के लिए इस कार को बिना स्टीकर के बाहर निकाला गया और उसी दौरान ये कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल बिक रही स्विफ्ट से अलग नई जनरेशन स्विफ्ट में हल्का और मजबूत चेसिस और नए डिज़ाइन के साथ नए फीचर्स भी दिए गए हैं.
 
maruti suzuki swift hybrid
इस कार को 2018 मॉडल का बनाया है और बेहतरीन स्टाइल और फीचर्स से लैस किया है
 
न्यू-जेन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के डिज़ाइन को और भी बेहतर बनाने के साथ कंपनी ने इस कार बेहतरीन स्टाइल भी दी है. इसमें बोल्ड सिंगल फ्रेम ग्रिल दी गई है जो कार के हैडलैंप्स को आकर्षक बनाती है. कार के टॉप मॉडल में एलईडी डीआरएल और प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी टेललाइट्स भी दिए गए हैं. केबिन की बात करें तो मारुति सुज़ुकी ने इस कार को बेहतर मटेरियल क्वालिटी में बनाया है और बिल्कुल नए स्टीयरिंग सैटअप दिया गया है. कार में ट्विन-पॉड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ नया सेंट्रल कंसोल और स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें : 2020 तक भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलैक्ट्रिक कार, टोयोटा के साथ हुआ करार
 
मारुति सुज़ुकी ने इस कार में ऑटो हैडलैंप और वाइपर के साथ क्लाइमेट कंट्रोल और कई सारे ऐसे ही फीचर्स दिए गए हैं. मारुति ने इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और कार फिलहाल दिए जा रहे 1.2-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल और 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन के साथ लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है और माना जा रहा है कि कंपनी नई जनरेशन स्विफ्ट के दोनों इंजन ऑप्शन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला फोर्ड फीगो और ह्यूंदैई ग्रैंड i10 से होगा जो इस सैगमेंट में इतने सारे फीचर्स मुहैया करा रही हैं.
 
इमेज सोर्स : कार एंड बन मस्का इंस्टाग्राम
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें