लॉगिन

मर्सिडीज़-बेंज़ ने भारत में 2024 में 6 नई कारों के लॉन्च की पुष्टि की

मर्सिडीज-बेंज ने बताया है कि वह इस साल के अंत तक देश में छठी पीढ़ी की ई-क्लास, दो एएमजी मॉडल और तीन इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 11, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मर्सिडीज-बेंज इस साल के अंत तक कई नई कारें लॉन्च करेगी
  • इस साल भारत में लॉन्च होगी बिल्कुल नई ई-क्लास
  • लॉन्च होने वाली कारों में तीन इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं

मर्सिडीज-बेंज इस साल भारत में कई नए मॉडल लॉन्च करने वाली है. इसमें बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, मर्सिडीज-एएमजी सी63 ई परफॉर्मेंस एफ1 एडिशन और मर्सिडीज-एएमजी एस63 ई परफॉर्मेंस के साथ-साथ तीन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) शामिल होंगे.

 

Mercedes Benz India To Launch Six New Vehicles In 2024 Launches Include Three BE Vs Two PHE Vs All New E Class 1

कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह साल के अंत तक तीन नए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी. 

 

छठी पीढ़ी की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जाएगा. भारत को केवल लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) मॉडल मिलेगा जो पहले से 18 मिमी लंबा और 20 मिमी चौड़ा है. व्हीलबेस भी बढ़ कर अब 3,094 मिमी हो गया है.

 

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट लग्जरी एसयूवी


मर्सिडीज-एएमजी एस63 ई परफॉर्मेंस एस-क्लास लग्जरी सेडान का परफॉर्मेंस मॉडल है और इसे 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. वहीं मर्सिडीज-एएमजी सी63 ई परफॉर्मेंस साल की दूसरी तिमाही में ही देश में आएगी.

 

कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह साल के अंत तक तीन नए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी. हालांकि उसने यह नहीं बताया है कि यह कौन से वाहन होंगे. इनमें से एक मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 हो सकती है, जो पहली मायबाक ईवी है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें