लॉगिन

टीवीएस अपाचे RTR 160 ब्लैक डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमतें रु.1.20 लाख से शुरू

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 160 4V का 'ब्लेज़ ऑफ ब्लैक' डार्क एडिशन लॉन्च किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 17, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टीवीएस अपाचे RTR 160 रेंज को एक नया ब्लैक एडिशन वैरिएंट मिलता है
  • RTR 160 4V ब्लैक एडिशन की कीमत रु.1.25 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है
  • RTR 160 ब्लैक एडिशन की कीमत रु.1.20 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है

टीवीएस मोटर कंपनी ने RTR 160 और RTR 160 4V का ब्लैक वर्जन लॉन्च किया है, जिसे 'ब्लेज़ ऑफ ब्लैक' डार्क एडिशन कहा जाता है. RTR 160 ब्लैक एडिशन की कीमत रु.1.20 लाख है, जबकि RTR 160 4V ब्लैक एडिशन की कीमत रु. 1.25 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. दोनों मॉडलों को टैंक पर उभरे हुए काले टीवीएस अपाचे स्टैलियन लोगो के साथ एक चमकदार काली फिनिश मिलती है. एग्जॉस्ट भी पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया है. नई कलर स्कीम के अलावा दोनों बाइक्स पहले जैसी ही हैं. टीवीएस की दोनों 160 सीसी मोटरसाइकिलों में तीन राइडिंग मोड, वॉयस असिस्ट के साथ टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम और एलईडी हेडलाइट मिलते हैं.

 

यह भी पढ़ें: टीवीएस iQube ST 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ रु. 1.85 लाख में हुआ लॉन्च

Black Edition TVS Apache 160 4 V

RTR 160 2V में 159.7 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो एयर-कूल्ड है, लेकिन आपके द्वारा चुने गए राइडिंग मोड के आधार पर पावर और टॉर्क अलग-अलग है. प्रस्ताव पर तीन हैं मोड भी है, जिसमें रेन, अर्बन और स्पोर्ट शामिल है. रेन और अर्बन मोड कम 8,000 आरपीएम पर 13.14 बीएचपी की ताकत पैदा करता है, जो स्पोर्ट मोड में 15.82 बीएचपी तक बढ़ जाता है. टॉर्क के लिए भी यही कहानी है. रेन में टॉप स्पीड भी 10 किमी प्रति घंटे और सिटी मोड में 97 किमी प्रति घंटे कम हो जाती है.

Black Edition TVS Apache 160 3

दूसरी ओर RTR 160 4V में 160 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 9,250 आरपीएम पर 17.35 बीएचपी की ताकत और 14.73 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है. RTR 160 4V में भी RTR 160 की तरह तीन राइडिंग मोड मिलते हैं.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें