लॉगिन

ओला S1 X 2 kWh को मिली सब्सिडी

S1 X 2 kWh यह प्रमाणन प्राप्त करने वाला ओला इलेक्ट्रिक का पांचवां मॉडल है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 27, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • Ola S1 X 2 kWh को PLI सर्टिफिकेशन मिल गया है
  • PLI सर्टिफिकेशन पाने वाला पांचवां ओला वाहन है
  • S1 X 2 kWh की ARAI-प्रमाणित रेंज 95 किमी है

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे किफायती स्कूटर S1 X 2 kWh की घोषणा की है, जिसे प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव (PLI) योजना के अनुपालन के लिए सर्टिफिकेशन मिला है. योजना के तहत, ओला लगातार 5 वर्षों तक प्रोत्साहन के लिए पात्र है, जिसमें निर्धारित बिक्री मूल्य का 13 से 18 प्रतिशत के बीच प्रोत्साहन होता है. यह प्रमाणन प्राप्त करने वाला ओला का यह पांचवां मॉडल है. इसके साथ, ओला के मास-मार्केट स्कूटरों की पूरी लाइनअप 50 प्रतिशत स्थानीयकरण आवश्यकता का अनुपालन करेगी जिसे भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा अनिवार्य किया गया है.  S1 X 2 kWh की कीमत रु.74,999 (एक्स-शोरूम) है.

 

यह भी पढ़ें: ओला ने दिखाई 5 नए ई-स्कूटरों की झलक, आने वाले मॉडलों में टूरर और एडवेंचर स्कूटर शामिल

Ola S1 X 1

सर्टिफिकेशन पर टिप्पणी करते हुए ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, “S1 X 2 kWh हमारे पोर्टफोलियो में PLI सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला पांचवां मॉडल है. हमारे तीसरे मास-मार्केट मॉडल के लिए पीएलआई प्रमाणन प्राप्त करना हमारी मजबूत प्रोडक्शन की पुष्टि करता है जो भारत की ईवी दृष्टि को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. सरकार की महत्वाकांक्षी ऑटो PLI योजना एक गेम चेंजर रही है जिसने निर्माताओं को स्थानीय सप्लाई चेन को बढ़ाने, घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्था हासिल करने में कंपनियों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया है.

 

S1 X 2 kWh वैरिएंट 2 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो 95 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देता है. इसमें 2.7 किलोवाट के निरंतर आउटपुट और 6 किलोवाट के अधिकतम आउटपुट के साथ एक हब मोटर सेटअप की सुविधा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.1 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ओला इलेक्ट्रिक मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें