लॉगिन

रेनॉ ने भारत में 9 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया

वर्तमान में रेनॉल्ट के पास पूरे भारत में 450 से अधिक शोरूम और 530 सर्विस स्टेशनों का नेटवर्क हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 31, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉ ने घोषणा की है कि उसने अब तक भारत में कुल 9 लाख वाहन बेचे हैं. भारतीय बाजार में परिचालन शुरू करने के बाद से इस मील के पत्थर को हासिल करने में कंपनी को एक दशक से थोड़ा अधिक समय लगा है. पिछले 11 वर्षों में रेनॉ ने कई मॉडल पेश किए हैं, जिनमें डस्टर एसयूवी, क्विड हैचबैक और ट्राइबर एमपीवी जैसे प्रमुख कारें शामिल हैं. वर्तमान में रेनॉ के पास पूरे भारत में 450 से अधिक शोरूम और 530 सर्विस स्टेशनों का नेटवर्क है.

     

    यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट Geza एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 7.39 लाख

     

    Triber

    2023 अपडेटेड रेनो ट्राइबर

     

    रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और एमडी, वेंकटराम मामिलापल्ले के अनुसार, "हम भारत में 9 लाख बिक्री मील का पत्थर पार करने के लिए बेहद रोमांचित हैं. यह अविश्वसनीय यात्रा हमारे ब्रांड में अटूट समर्थन और विश्वास से संभव हो पाई है. सम्मानित ग्राहक, समर्पित डीलर पार्टनर, मूल्यवान आपूर्तिकर्ता, और कर्मचारियों और इंजीनियरिंग पेशेवरों की हमारी असाधारण टीम का धन्यवाद. हम उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस शानदार उपलब्धि में योगदान दिया है. पिछले कुछ वर्षों में हमने भारत में एक मजबूत नींव स्थापित की है. "भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' विजन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता अटूट है, और रेनॉल्ट का लक्ष्य अपने आने वाली कारों के लिए 90% लोकलाइजेशन प्राप्त करना है."

    2023 kwid

    2023 ने रेनो क्विड को अपडेट किया

     

    रेनॉ ने नए वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंडों को पूरा करने के लिए फरवरी 2023 में क्विड, ट्राइबर और काइगर सहित अपने भारत लाइन-अप को बदला है. क्लिड, ट्राइबर और काइगर के 2023 मॉडल मानक के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ आते हैं. क्विड चुनिंदा वैरियंट में हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) भी पेश करती है. काइगर और ट्राइबर दोनों को ग्लोबल एनकैप से 4-स्टार की क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है.

    2022 Renault Kiger Accessories 2022 08 30 T15 47 42 284 Z

    हाल ही में रेनॉ ने रेनॉ काइगर के RXT (O) मैन्युअल वैरिएंट की कीमत कम की है

     

    हाल ही में रेनॉ ने रेनॉ काइगर के RXT (O) मैन्युअल वैरिएंट की कीमत कम की है. पहले इसकी कीमत ₹8.25 लाख थी, लेकिन अब इसकी कीमत ₹7.99 लाख है, जो कि सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के मिड-स्पेक ट्रिम के लिए लगभग ₹26,000 कम है. वित्तीय वर्ष 2022 में रेनॉ इंडिया की कुल बिक्री के आंकड़े दिसंबर 2021 में बेची गई 95,878 कारों से 9.14 प्रतिशत कम होकर 87,118 वाहन रही.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on May 31, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें