लॉगिन

रोल्स-रॉयस स्पेक्टर ईलेक्ट्रिक 2025 तक पूरी तरह बिकी

रोल्स-रॉयस की पहली ईलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 2023 की चौथी तिमाही में शुरू होने वाली है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 10, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    लक्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी रोल्स-रॉयस मोटर कार्स ने बताया है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार, स्पेक्टर सुपर कूपे को भारी मांग मिली है. कार के लिए ऑर्डर बुक 2024 के अंत तक पहले से ही भरी हुई है, जबकि इलेक्ट्रिक रोल्स की डिलीवरी 2023 की चौथी तिमाही में शुरू होगी. रोल्स-रॉयस का लक्ष्य 2030 के अंत तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी बनना है.

    7 SPECTRE UNVEILED THE FIRST FULLY ELECTRIC ROLLS ROYCE REAR 3 4 B min 2022 10 18 T12 04 03 732 Z

    कार 520 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज के साथ आ सकती है. 


    रोल्स-रॉयस स्पेक्टर फिल्हाल कंपनी की अकेली दो-दरवाजों वाली कार है और यह कलिनन और फैंटम के बीच स्थित है. यह 520 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज के साथ आ सकती है. इसमें 576 बीएचपी के साथ 900 एनएम टॉर्क बनने की उम्मीद है. कार केवल 4.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.
    यह भी पढ़ें: शाहरुख खान रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज सवारी करते हुए दिखे
    रोल्स-रॉयस ने 2023 की पहली छमाही के दौरान बिक्री में मामूली कमी दर्ज की. कंपनी ने कुल 3,181 कारें बेचीं, जो 0.3 प्रतिशत की गिरावट थी. इस दौरान रेथ और डॉन मॉडलों की बिक्री बंद कर दी गई. हालाँकि, 2022 में ही कंपनी ने इन मॉडलों के लिए नए ऑर्डर रोक दिए थे और कई देशों में इनकी डिलीवरी बंद कर दी थी. रोल्स-रॉयस के इतिहास में डॉन सबसे अधिक बिकने वाली कन्वर्टिबल बनी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें