लॉगिन

आने वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ दिखी

यह शॉटगन 350 की अब तक की सबसे साफ तस्वीर है जो बाइक के बारे में कई नई बातें बताती हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 26, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड एक साथ बाज़ार में कई नई बाइक्स पेश करने की योजना बना रही है. इनमें कई इंजन विकल्पों को साथ क्रूजर, रोडस्टर और एडवेंचर मोटरसाइकिलें शामिल हैं. अब कुछ हालिया तस्वीरें सामने आई हैं जो कंपनी की जल्द आने वाली बाइक्स शॉटगन 350 और क्लासिक 650 की झलक देती हैं.

    Royal Enfield Shotgun 350 Spied1

    दोनों बाइक्स उत्पादन के काफी करीब दिखती हैं.

     

    शॉटगन 350 एक सामान्य रॉयल एनफील्ड की तरह दिखती है लेकिन इसकी अपनी खासियतें हैं. इनमें ऐप हैंगर हैंडलबार, सफेद वॉल टायर और क्लियर लेंस इंडिकेटर शामिल हैं. साइड-माउंटेड ग्रैब हैंडल के साथ पिलियन सीट को इस तरह से फिट किया गया है कि इसे बॉबर स्टाइल के लिए हटाया जा सके. इसके अलावा, शॉटगन में स्पोक व्हील और हेडलैंप के चारों ओर क्रोम डिटेलिंग है जो बाइक को एक नियो-रेट्रो लुत देता है.

    यह भी पढ़ें: आने वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ दिखी
    क्लासिक 650 काफी हद तक क्लासिक 350 से मिलती-जुलती है, लेकिन अधिक प्रीमियम दिखने का दावा करती है. इसमें वायर्ड स्पोक व्हील के साथ कई क्रोम एक्सेंट भी हैं. बाइक में एक एलईडी हेडलाइट यूनिट भी दिया गया है. इसमें कंपनी का 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 47 बीएचपी और 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. रॉयल एनफील्ड इस साल के अंत में नवंबर में होने वाले EICMA शो में अपनी कई मोटरसाइकिलों को पेश कर सकती है.

     

    सूत्र
     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 26, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें