लॉगिन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लॉन्च हुई, कीमत Rs. 4.25 लाख

रॉयल एनफील्ड ने गोवा में 2023 रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स में अपने 650 सीसी प्लेटफॉर्म की सबसे नई मोटरसाइकिल शॉटगन 650 से पर्दा उठाया है
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 26, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने गोवा में 2023 रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स में अपनी नई 650 सीसी मोटरसाइकिल, शॉटगन 650 को लॉन्च किया है. आयशर मोटर्स के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा कि शॉटगन न तो एक क्रूजर है, न ही एक रोडस्टर, बल्कि एक अच्छी मोटरसाइकिल है जो एक सुखद सवारी की पेशकश करती है. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसकी कीमत है रु. 4.25 लाख (एक्स-शोरूम).  

    Royal Enfield Shotgun 650 1

    बाइक में केवल एक ही सीट दी गई है.

     

    बाइक की केवल की केवल 25 इकाइयां ही बनाई जाएँगी और बुकिंग केवल 25 नवंबर, 2023 तक खुली है.  मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग उन लोगों तक ही सीमित होगी जिन्होंने 2023 मोटोवर्स में भाग लिया था. शॉटगन 650 एक नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल है जो SG650 कॉन्सेप्ट से प्रेरित है जिसे कुछ साल पहले दिखाया गया था.  शॉटगन इसमें हाथ से पेंट किए गए बॉडी पैनल हैं और इसे कस्टम-डिज़ाइन भी किया गया है.

    यह भी पढ़ें: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 2.69 लाख से शुरू

    शॉटगन 650 का टैंक SG650 कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है.  इसके पहियों पर 10-स्पोक अलॉय डिज़ाइन भी बरकरार रखा गया है.  सुपर मीटियर 650 के प्लेटफॉर्म पर बनी, शॉटगन 650 में चौड़ा हैंडलबार और पूरी तरह से काला इंजन कवर मिलता है. मोटरसाइकिल में बार एंड मिरर और एलईडी ब्लैक इंडिकेटर जैसी एक्सेसरीज़ के भी विकल्प हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें