लॉगिन

स्कोडा कुशक और स्लाविया का 1.0 टीएसआई इंजन अब E20-कंप्लायंट हुआ

स्कोडा का 1.5-लीटर टीएसआई इंजन भी टैस्टिंग के दौर से गुजर रहा है, जिसके परिणाम 2024 की चौथी तिमाही में साझा किए जाने की उम्मीद है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 23, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • स्कोडा के 1.0-लीटर TSI इंजन को ARAI से E20-अनुरूप प्रमाणपत्र मिलता है
  • 1.0-लीटर इंजन स्कोडा कुशक और स्लाविया को पावर देता है
  • भारत सरकार का आदेश है कि सभी वाहन 1 अप्रैल, 2025 तक E20-अनुरूप होने चाहिए

ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) ने स्कोडा इंडिया की कुशक एसयूवी और स्लाविया सेडान को पावर देने वाले 1.0-लीटर टीएसआई इंजन को ई20 ईंधन के अनुरूप प्रमाणित किया है. वही यूनिट फोक्सवैगन टाइगुन एसयूवी और वर्टुस सेडान के हुड के नीचे भी पाई जाती है. शुरुआती लोगों के लिए, E20 ईंधन में 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण होता है, जो मकई, गन्ना या बायोमास जैसे नये फ्यूल स्रोतों से प्राप्त होता है, और 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है. भारत सरकार ने पहले ही 1 अप्रैल, 2025 तक सभी वाहनों के लिए E20-अनुरूप होना अनिवार्य कर दिया है.

 

यह भी पढ़ें: स्कोडा ने दिखाई अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के पिछले हिस्से की झलक

 

इसके साथ स्कोडा ARAI से E20 अनुपालन प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली भारत की पहली वाहन निर्माताओं में से एक बन गई है. 1.0 टीएसआई इंजन के अलावा कुशक और स्लाविया को 1.5-लीटर टीएसआई इंजन विकल्प के साथ भी पेश किया गया है. कंपनी ने एक बयान में पुष्टि की कि यह 1.5 टीएसआई को 2024 के अंत तक ई20-अनुरूप के रूप में प्रमाणित किए जाने की उम्मीद है.

Skoda Engine 3

कुशक और स्लाविया के सभी वैरिएंट में उपलब्ध 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ने नए लॉन्च किए गए कुशक ओनिक्स एटी में अपने ई20-अनुपालक वैरिएंट की शुरुआत की. कंपनी का कहना है कि E20-अनुरूप इंजन को जल्द ही पुणे के चाकन प्लांट में बने प्रत्येक 1.0-लीटर TSI स्कोडा में शामिल किया जाएगा. यह इंजन 114 बीएचपी की ताकत और 178 एनएम टॉर्क बनाती है, जिसे छह-स्पीड ऑटोमैटिक या छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें