लॉगिन

सुजुकी इंडिया ने 50 लाख एक्सेस 125 स्कूटर बनाने का आंकड़ा छुआ

50 लाख स्कूटर बनाने का आंकड़ा पार करने में कंपनी को लगभग 16 साल लग गए.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 12, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 50 लाख एक्सेस 125 स्कूटर को बनाने के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को 50 लाख वाहन बनाने का आंकड़ा पार करने में लगभग 16 साल लग गए. कंपनी ने 50 लाखवीं सुजुकी एक्सेस 125 हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित अपने खेड़की धौला प्लांट से बनाकर निकाली.  2007 में बाज़ार में आने के बाद से यह स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी रहा है और भारत में दोपहिया वाहन चालकों के लिए एक लोकप्रिय पसंद है.

    suzuki new access 125 metallic dark greenish blue

    एक्सेस 125 ने तब इतिहास रच दिया जब इसे 125 सीसी इंजन के साथ पहली बार बाज़ार में पहले स्कूटर के रूप में लॉन्च किया गया है.

     

    भारतीय बाजार में OBD2-A के लिए 2023 सुजुकी एक्सेस 125 के इंजन में नए नियमों के अनुसार बदलाव किया गया है. ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम को वाहनों में आई किसी भी प्रकार की दिक्कत का पता लगाने और राइडर को उनके बारे में सचेत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इन बदलावों के बावजूद, स्कूटर के इंजन की ताकत और टॉर्क पहले जैसा ही रहती है. इसमें 124 सीसी, सिंगल-पॉट, एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 6,750 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की अधिकतम ताकत बनाता है और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा ने भारत मे 3 करोड़ एक्टिवा बेचने का आंकड़ा किया पार, मील का पत्थर हासिल करने में लगे 22 साल

     

    इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी, केनिची उमेदा ने कहा, "यह सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया में हम सभी के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर है. यह घरेलू और विदेशी बाजारों में हमारी एक्सेस 125 में हमारे वचन और ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है."  हम इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने में हमारा समर्थन करने के लिए अपने  ग्राहकों, डीलर पार्ट्नर, सहयोगियों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं. आज का एक्सेस 125 भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और सभी जरूरी फीचर्स के साथ आता है.

    Suzuki Access

    सुजुकी एक्सेस 125 चार अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है और इसे 14 रंग विकल्पों में पेश किया गया है

     

    कीमत की बात करें तो एक्सेस 125 की कीमत ₹79,400 से शुरू होती है और अलग-अलग रेंज के लिए ₹89,500 तक जाती है. जहां तक ​​प्रतिद्वंद्वियों की बात है, तो इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, हीरो माइस्ट्रो एज 125 और टीवीएस ज्यूपिटर 125 से है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 12, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें