लॉगिन

टाटा हैक्सा पर मिल रहा Rs. 2.2 लाख तक बेनिफिट, वेरिएंट के हिसाब से मिले ऑफर्स

फिलहाल दिल्ली में टाटा हैक्सा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.25 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 18.82 लाख रुपए तक जाती है. 2018 मॉडल पर बंपर ऑफर्स.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अपनी दमदार एमपीवी टाटा हैक्सा पर बंपर डिस्काउंट बेनिफिट देने का ऐलान किया है. कंपनी हैक्सा पर 2.2 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रही है जो वेरिएंट पर निर्भर करेगा. फिलहाल दिल्ली में टाटा हैक्सा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.25 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 18.82 लाख रुपए तक जाती है. टाटा मोटर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑफर्स में फ्लैट कन्ज़्यूमर डिस्काउंट 1 लाख रुपए का है, इसके अलावा एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मुहैया कराया गया है जिसकी कुल कीमत 2.2 लाख रुपए हो जाती है. डीलर्स टाटा हैक्सा के 2018 मॉडल पर ज़्यादा डिस्काउंट दे रहे हैं.

    tata hexa has a butch and imposing designफिलहाल दिल्ली में टाटा हैक्सा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.25 लाख रुपए है

    हमने मुंबई के जिस टाटा डीलर से बात की वो 2018 हैक्सा एक्सटी 4*4 मॉडल पर 2.8 लाख रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रहे हैं. टाटा मोटर्स की हैक्सा में लगा वेरिकोर 320 इंजन 148 bhp पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, वहीं वेरिकोर 400 इंजन 154 bhp पावर के साथ 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. टाटा हैक्सा के बेस XE वेरिएंट के अलावा SUV के सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराया गया है. इंपैक्ट डिज़ाइन फिलॉसफी पर आधारित टाटा हैक्सा को नई डुअल टोन छत दी गई है,

    ये भी पढ़ें : नैक्सॉन SUV का पूरी तरह इलैक्ट्रिक वेरिएंट स्पॉट, 2020 की शुरुआत में होगा लॉन्च

    2019 टाटा हैक्सा ऑटोमैटिक के साथ 4*4 और बाकी ट्रिम के साथ कई तरह के अलॉय व्हील्स उपलब्ध कराए गए हैं. टाटा हैक्सा के 2019 मॉडल में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है. 5 कलर्स के साथ डुअल टोन रूफ के साथ नई हैक्सा को 10 स्पीकर JBL सिस्टम दिया गया है. नई SUV के ऑटोमैटिक वेरिएंट में डायमंड कट अलॉय व्हील्स मुहैया कराए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें