लॉगिन

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही में 43% बढ़ी

टाटा के कमर्शियल वाहनों और डेवू रेन्ज की वैश्विक बिक्री वित्त वर्ष 2021 में 1,09,428 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 55% ज़्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में 3,30,125 वाहन के साथ वैश्विक बिक्री में 43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है, इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है. टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों और टाटा डेवू रेन्ज की वैश्विक बिक्री वित्त वर्ष 2021 में 1,09,428 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 55 प्रतिशत ज़्यादा है. पैसेंजर वाहनों की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही में कुल 2,20,697 वाहन बिके जो वित्त वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही के मुकाबले 39 प्रतिशत ज़्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक होलसेल बिक्री 1,36,461 यूनिट रही.

    1o385u1कमर्शियल वाहनों और टाटा डेवू रेन्ज की वैश्विक बिक्री वित्त वर्ष 2021 में 1,09,428 यूनिट रही

    अंतिम से पहले वाली तिमाही की बात करें तो टाटा मोटर्स ग्रूप की वैश्विक बिक्री जगुआर लैंड रोवर को मिलाकर कुल 2,78,915 वाहन रही जो वित्त वर्ष 2019 में अक्टूबर से दिसंबर की तुलना में 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त दिखाती है. हालांकि सितंबर 2020 में खत्म हुई दूसरी तिमाही से तुलना करें तो पिछले वित्त वर्ष तिमाही-दर-तिमाही टाटा ने 18.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, तब कंपनी की कुल होलसेल बिक्री 2,02,873 यूनिट थी.

    ये भी पढ़ें : चुनिंदा टाटा कारों पर मिल रहा ₹ 65,000 तक लाभ, जानें कौन सी कारें हैं लिस्ट में

    7jcri5pपिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक होलसेल बिक्री 1,36,461 यूनिट रही

    टाटा मोटर्स ने पैसेंजर वाहन बिक्री में कुल 422 प्रतिशत की महीना-दर-महीना बढ़त दर्ज की है जहां मार्च 2021 में बिकी 29,654 यूनिट के मुकाबले पिछले साल इसी महीने कंपनी 5,676 वाहन बेच पाई थी. बिक्री में यह ज़ोरदार उछाल अनियमित है क्योंकि पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. कंपनी ने घरेलू बाज़ार में पिछली तिमाही में 83,857 वाहन के साथ पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले 162 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2021 में बिक्री की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में बिके कुल 1,31,196 वाहन के मुकाबले 2,22,025 यूनिट के साथ टाटा मोटर्स ने 69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें