लॉगिन

टाटा नैक्सॉन ने NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की 5 स्टार रेटिंग, जानें कितनी सुरक्षित है SUV

नैक्सॉन ने क्रैश टेस्ट में 17 में से सबसे ज़्यादा 16.6 अंक प्राप्त किए हैं जो भारतीय कार कंपनियों के इतिहास में पहली बार हुआ है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर..
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 7, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पिछले साल अगस्त में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिग के  बाद अब टाटा नैक्सॉन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस क्रैश टेस्ट में पूरी 5 स्टार रेटिंग हासिल कर ली है. नैक्सॉन ने इस क्रैश टेस्ट में 17 में से सबसे ज़्यादा 16.6 अंक प्राप्त किए हैं जो भारतीय कार निर्माता कंपनियों के इतिहास में पहली बार हुआ है. यह तब हुआ है जब भारत में विदेशों की कंपनियों ने बाज़ार पर अपना कब्ज़ा सा जमा लिया है. इस क्रैश टेस्ट के दौरान कार को साइड क्रैश टेस्ट से भी गुज़ारा गया जो इस रेटिंग के लिए ज़रूरी होता है. टाटा मोटर्स के MD ग्वेंटर बश्चेक ने कार एंड बाइक को बताया कि, “टाटा नैक्सॉन को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग उपलब्धि का उदाहरण है और यह कंपनी की आने वाली कारों की गुणवत्ता की ओर इशारा करता है.”
     
    8lktlago
    नैक्सॉन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है
     
    टाटा नैक्सॉन में जो एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है वो काफी बेहतर है और फुल चैनल वर्ज़न का है जिससे कार का स्टैंडर्ड वेरिएंट भी टकराव की स्थिति में कार को काबू में रखता है. इसके साथ ही सीटबेल्ट रिमाइंडर भी सामान्य मॉडल के साथ उपलब्ध कराया गया है जो सुरक्षा के लिहाज़ से काफी बेहतर है. पिछले क्रैश टेस्ट की तुलना में इस बार टेस्ट में गई कार का बॉडी शेल और स्ट्रक्चर को समान रखा गया है और कार में सामान्य तौर पर डुअल एयरबैग्स दिए जा रह हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिहाज़ से कार को 3 स्टार रेटिंग दी गई है.
     
    38u45d4k
    कार में सामान्य तौर पर डुअल एयरबैग्स दिए जा रह हैं
     
    टाटा मोटर्स ने देश में काफी पसंद की जा रही टाटा नैक्सन सबकॉम्पैक्ट SUV को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था और भारत की ऑटोमेकर टाटा इस कार से काफी मुनाफा भी कमा रही है. यह कंपनी की दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार है जिसका नंबर सबसे ज़्यादा बिकने वाली टाटा टिआगो हैचबैक के बाद आता है. कंपनी ने मई 2018 में नैक्सन को ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है और कंपनी ने AMT कार के टॉप वेरिएंट एक्सज़ैडए प्लस के साथ उपलब्ध कराया था. पिछले महीने कंपनी ने यह ट्रांसमिशन SUV के मिड-लेवल एक्सएम ट्रिम में उपलब्ध कराया है. टाटा ने हाल में यह जानकारी भी दी है कि नैक्सन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की बिक्री का अनुपात 50:50 है.

    ये भी पढ़ें : टाटा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV हैरियर की पूरी जानकारी आई सामने, जानें कितनी खास है कार
     
    फीचर्स की बात करें तो टाटा नैक्सन में 6.5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही कार में एंड्रॉइड ऑटो, टेक्स्ट एंड व्हाट्सएप रीड और रिप्लाइ, वॉइस कमांड और नेविगेशन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. कार में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, LED DRLs, 16-इंच अलॉय व्हील्स, डुअल एसयरबैग्स, ABS के साथ EBD, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट दिया गया है. टाटा नैक्सन के साथ 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 108 bhp पावर और 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार के साथ 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 108 bhp पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कार के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड हईपरड्राइव AMT सिस्टम से लैस किया है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें