लॉगिन

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, फ्लीट एग्रिगेटर वर्टेलो को 2,000 एक्सप्रेस-टी ईवी सौंपेगा

गैर-बाध्यकारी साझेदारी के तहत टाटा वर्टेलो को XPRES-T EV की 2,000 कारों की आपूर्ति करेगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 29, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टाटा ने इलेक्ट्रिक फ्लीट एग्रिगेटर वर्टेलो के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
  • एक्सप्रेस-टी ईवी टाटा की टिगोर EV का फ्लीट वेरिएंट है
  • ईवी एक 72V 3-फ़ेज़ AC इंडक्शन मोटर के साथ आती है

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने अपनी एक्सप्रेस-टी ईवी की सप्लाई करने के लिए एक इलेक्ट्रिक फ्लीट एग्रिगेटर प्लेटफॉर्म वर्टेलो के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के अनुसार टाटा चरणबद्ध तरीके से वर्टेलो को 2,000 एक्सप्रेस-टी ईवी डिलेवर करेगा.

 

यह भी पढ़ें: भारत में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और शेल ने साझेदारी की

 

इस अवसर पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य कमर्शियल अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत में ईवी अपनाने प्रयास बढ़ाने में वर्टेलो के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है. वित्त वर्ष 24 में 89% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ फ्लीट सेग्मेंट को कॉरपोरेट्स और संस्थानों द्वारा तेजी से अपनाया गया है. एक्सप्रेस-टी EV कमर्शियल बेड़े सेग्मेंट में ग्राहकों और ऑपरेटरों दोनों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हुआ है. उद्योग में इस तरह के सहयोग से भारत की ईवी क्रांति के बीच हमारी बाजार स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

TPEML X Pres T Mo U

वर्टेलो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संदीप गंभीर ने कहा कि “हम 2,000 इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने के लिए इस लंबी रणनीतिक साझेदारी पर टाटा मोटर्स के साथ हाथ मिलाकर वास्तव में उत्साहित हैं. इस साझेदारी का लक्ष्य दो व्यवसायों को एक साथ लाना है, जिसमें फ्लीट और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. हमें उम्मीद है कि यह साझेदारी फ्लीट ऑपरेटरों को खास विकल्प उपलब्ध कराकर अधिक टिकाऊ भारत की ओर बदलाव में तेी लाने में मदद करेगी."

 

एक्सप्रेस-टी EV टाटा की टिगोर EV का फ्लीट वेरिएंट है, हालांकि, इसमें टिगोर ईवी वाले Ziptron पावरट्रेन से पूरी तरह से अलग पावरट्रेन का उपयोग किया जाता है. एक्सप्रेस-टी एक 72V 3-फ़ेज़ AC इंडक्शन मोटर के साथ आती है जो 25.5 kWh बैटरी पैक के साथ जुड़ी हुई है, जो 277 किमी तक की दावा की गई रेंज और 80 किमी प्रति घंटे तक टॉप स्पीड देती है. इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 41.5 बीएचपी की ताकत और 105 एनएम टॉर्क पैदा करता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें