लॉगिन

टैस्टिंग के दौरान नज़र आई नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट, कई बदलावों के साथ होगी पेश

टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट पर दिखाए गए स्टाइलिंग अपडेट के साथ नई सफारी अधिक अपराइट फ्रंट प्रावरणी के साथ आएगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 22, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा ने इस साल भारत में कुछ नए फीचर्स के साथ एक बदली हुई सफारी पेश की, कार निर्माता अपनी प्रमुख एसयूवी के लिए एक मिड-लाइफसाइकल बदलाव की तैयार भी कर रहा है. एसयूवी का एक टैस्टिंग मॉडल अब भारत में सड़क पर देखा गया है जो कि इसमें पेश किये जाने वाले कुछ डिज़ाइन परिवर्तनों पर एक नज़र डालता है.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने 2 लाख पंच बनाने का आंकड़ा दो साल से भी कम समय में पूरा किया

     

    पूरी तरह ढके हुए टैस्टिंग मॉडल की ग्रिल वर्तमान सफारी की तुलना में अधिक सीधी दिखाई देती है, साथ ही बम्पर भी नया है. नया बम्पर 2023 ऑटो एक्सपो से हैरियर EV कॉन्सेप्ट के अनुरूप प्रतीत होता है, जिसमें दोनों तरफ प्रमुख वर्टिकल-ओरिएंटेड आयताकार हाउसिंग स्लिम-संभावित एलईडी-लाइट क्लस्टर हैं. दो हाउसिंग के बीच चलने वाले कनेक्टिंग एलिमेंट का हिस्सा भी दिखाई देता है। बम्पर पर निचले एयर वेंट्स को भी नया रूप दिया गया लगता है.

    2023 tata safari facelift new logo headlight 2

    सफारी फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में देखने लायक बदलाव हैं

     

    साइड प्रोफ़ाइल अपरिवर्तित रहती है, हालांकि, मॉडल में नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि क्या इन अलॉय व्हील्स को प्रोडक्शन मॉडल में पेश किया जाएगा या परीक्षण कार पर प्लेसहोल्डर्स के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. पीछे की तस्वीरों ने कोई व्यापक परिवर्तन प्रकट नहीं किया, हालांकि हम टेल-लैंप और बम्पर में बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं.

     

    अंदर, बदलाव अपहोल्स्ट्री रंगों और नए ट्रिम में कई बदलाव आने की संभावना है. हैरियर फेसलिफ्ट टेस्टम्यूल के कैबिन की हालिया तस्वीरों ने सुझाव दिया कि कैबिन में बदलाव बहुत बड़े स्तर पर नहीं होंगे.

    Tata Safari facelift side

    साइड प्रोफाइल अपरिवर्तित रहती है; अलॉय व्हील केवल प्लेस होल्डर हो सकते हैं

     

    टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में सफारी का रेड डार्क एडिशन पेश किया, जिसमें कुछ नई सुरक्षा और कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं. इनमें 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर टेलीमैटिक्स, सबसे महंगे वैरिएंट में ऑटोमैटिक्स पर ADAS क्षमताएं और अन्य विशेषताएं शामिल थीं. उम्मीद की जा रही है कि इन सुधारों को फेसलिफ्टेड वर्जन में भी शामिल किया जाएगा. बदलावों स्टीयरिंग नियंत्रण और एक नया स्टीयरिंग डिज़ाइन प्रत्याशित है.

     

    इंजनों की बात करें तो 2.0-लीटर डीजल इंजन को आगे ले जाने की उम्मीद है, हालांकि इसमें एक नया टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हो सकता है. कार निर्माता ने ऑटो एक्सपो 2023 में टर्बो-पेट्रोल इंजन के एक नए परिवार को पेश किया जो कंपनी की आने वाली एसयूवी में देखा जा सकता है. 

     

    उम्मीद है कि टाटा इस साल के अंत में फेसलिफ्टेड सफारी को पेश करेगी.

     

    फोटो आभार

    Calendar-icon

    Last Updated on May 22, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें