लॉगिन

फरवरी 2023 में भारत में 4 सबसे ज़्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी

हम आपको देश में लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 4 सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 26, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 

    Brezza 1 2022 08 23 T07 50 18 739 Z 
     

    मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 15,789 की बिक्री संख्या के साथ इस सूची में पहले स्थान पर है. कार को पहली बार 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था और तब से यह सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक लोकप्रिय पेशकश रही है. इसकी दूसरी पीढ़ी 2022 में कई बदलावों और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई. ब्रेज़ा मारुति के 1.5-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 102 बीएचपी और 137 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कार रु 8.19 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.  
     

    टाटा नेक्सॉन 

    Tata Nexon 2022 07 13 T11 28 38 703 Z 421b1dc80c 
     

    दूसरे नंबर पर है टाटा नेक्सॉन जिसकी पिछले महीने 13,914 युनिट बिकीं. कार में वेंटिलेटेड सीटे, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज़ कंट्रोल के साथ कई सुरक्षा फ़ीचर्स भी हैं. इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 118.3 bhp और 170 Nm बनाता है और 1.5-लीटर डीजल 113.4 bhp और 260 Nm टार्क पैदा करता है. कार का ईवी मॉडल भी बाज़ार में उपलब्ध है. यह रु 7.8 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर आती है. 
     

    ह्यून्दे वेन्यू

    Venue Bodyroll 1 2022 11 10 T08 06 31 523 Z 
     

    ह्यून्दे वेन्यू को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था और भारत में इसे काफी सफलता मिली है. फरवरी 2023 में कार की 9,997 इकाइयां बेची गईं. वेन्यू के नए फेसलिफ्ट को 2022 में लॉन्च किया गया था और इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार का 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 172 एनएम बनाता जबकि डीजल 114.4 बीएचपी और 250 एनएम पैदा करता है. 
     

    किआ सॉनेट

    KIA Sonet LEAD 2022 08 12 T05 22 51 455 Z 
     

    किआ ने एक बार फिर सॉनेट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में अपनी जगह बनाई है. फरवरी 2023 में सोनेट ने 9,836 की संख्या पंजीकृत की गईं. कार में वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर और बोस सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स लगे है. इंजन विकल्प वेन्यू जैसे ही हैं और कीमत रु 7.79 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 26, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें