लॉगिन

हरिद्वार में गंगा के बीच में महिंद्रा थार ले जाते पर्यटकों को पुलिस ने पकड़ा, जब्त की कार, काटा चालान

हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी के बीच में नहाने के लिए महिंद्रा थार ले जाने वाले दिल्ली के छह पर्यटकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने चालान जारी किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 17, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी के बीच में नहाने के लिए महिंद्रा थार ले जाने वाले छह पर्यटकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने चालान जारी किया है. क्षेत्रीय पुलिस को सूचना मिली थी कि एक एसयूवी नील धारा क्षेत्र से होकर बहने वाली गंगा नदी के बीच में खड़ी है और युवक कथित तौर पर कार को गंगा जी में धो रहे हैं और साथ में सेल्फी भी ले रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें  हरिद्वार को अपने आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, सालाना लाखों श्रद्धालु गंगा जी में स्नान कर के  अपने आपको पवित्र करते हैं. इन युवकों के कृत्य का पता चलते ही विवाद छिड़ गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की. 

     

    ♦️थार के टशन पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन भारी

    ♦️गंगा में गाड़ी उतार कर हुडदंग करना पड़ा भारी

    ♦️गंगा नदी में मैली गाड़ी धोने/चलाने वालों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, कार सीज

    ♦️हुडदंगियो का ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस एक्ट में किया चालान pic.twitter.com/qkovx1nVbz

    — Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) May 15, 2023


    स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया कि पवित्र नदी के नील धारा क्षेत्र में युवाओं का एक समूह अपनी एसयूवी महिंद्रा थार को धो रहा था, जिजके बाद ऑपरेशन मर्यादा के पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई की. ऑपरेशन मर्यादा को जुलाई 2021 में सरकार द्वारा बनाया गया था, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की टीम गंगा नदी के घाटों पर तैनात की गई है और कोई भी पर्यटक धार्मिक स्थलों पर किसी प्रकार की उदंडता करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त न्यायिक कार्रवाई की जाती है.

     

     

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार से आती पोर्श, लगी आग

     

    हाल के दिनों में, ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं जहां एसयूवी मालिकों को अपनी कारों को प्राकृतिक आवास के बीच गैर-जिम्मेदाराना तरीके से चलाते हुए पाया गया है, जिससे वनस्पतियों और जीवों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अपनी एसयूवी को हिल स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर ले जाने वाले पर्यटकों को स्थलों की पवित्रता सुनिश्चित करनी चाहिए और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए ताकि पर्यावरण और शांति को कायम रखा जा सके. इसमें कोई संदेह नहीं है कि थार 4x4, जो 4WD सिस्टम के साथ आती है और 128.2 hp और 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है और ऑफ-रोडिंग के लिए है, लेकिन सुविधा जिम्मेदारी के साथ आती है और किसी भी हालत में समझदार आचरण से समझौता नहीं किया जाना चाहिए.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें