लॉगिन

महंगी होंगी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फोक्सवैगन टिगुआन जैसी कारें, एसयूवी की तरह ही एमपीवी पर भी लगेगा 22% सेस

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 50वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि एमपीवी और क्रॉसओवर सहित सभी उपयोगिता वाहनों पर एसयूवी के समान ही उपकर लगेगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एक बड़ी और फैमिली कार के चाहने वालों के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर आई है. वस्तु एवं सेवा कर (GST Council) परिषद ने हाल ही में हुई अपनी 50वीं बैठक में मल्टी यूटिलिटी वाहनों और क्रॉसओवर कारों के लिए 22 प्रतिशत उपकर (सेस) लगाने की समिति की सिफारिश पर मंजूरी दे दी है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि सेडान कारों को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है. परिषद ने सभी तरह के यूटिलिटी वाहनों पर ये उपकर लगाने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि एसयूवी की तरह ही तरह (यूवी) पर भी 22% उपकर लगेगा.

     

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी इनविक्टो, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमतों की तुलना

     

    इससे पहले फैसला किया गया था कि केवल स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स जिन्हें SUV के रूप में जाना जाता है, जिनकी लंबाई 4 मीटर से अधिक 15,000 सीसी से अधिक इंजन क्षमता और 170 मिमी और उससे अधिक की ग्राउंड क्लीयरेंस था उन पर ही 22% सेस (28% जीएसटी से अलग) लगेगा. अब परिषद के बयान में कहा गया है कि परिषद ने सभी तरह के यूटिलिटी व्हीकल ‘चाहे उन्हें किसी भी नाम से पुकारा जाए’ उन्हें इस श्रेणी में शामिल करने के लिए कानून में बदलाव करने का फैसला किया गया है.

    MG Hector 2023 TRACKING 1

    यहां तक ​​कि डीजल से चलने वाले एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस जैसे मॉडलों की कीमतों में भी सेस में बढ़ोतरी की संभावना है

     

    कई प्रकार के एमपीवी और क्रॉसओवर, जिन पर अब तक 20 प्रतिशत उपकर लगता था, अब कीमत में अधिक वृद्धि का सामना कर रहे हैं. कारएंडबाइक समझता है कि इस कदम से कुछ लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, जिनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस पेट्रोल, फोक्सवैगन टिगुआन और ह्यून्दे टूसॉन शामिल हैं. एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस डीजल जैसे मॉडल भी इस कदम से प्रभावित होने की संभावना है. कारों के आधार पर कीमत में बढ़ोतरी ₹40,000  से ₹80,000 के बीच होने की उम्मीद है. अधिकांश कार निर्माता घोषणा का विश्लेषण करने की प्रक्रिया में हैं, और आने वाले हफ्तों में कीमतें बढ़ने की संभावना है.

     

    “हमने उपयोगिता वाहनों के लिए मुआवजा उपकर में बदलाव के बारे में कल की जीएसटी परिषद की बैठक के दौरान की गई घोषणा पर ध्यान दिया है. हम प्रभाव का आकलन करने से पहले डिटल समझने के लिए अधिसूचना का इंतज़ार करेंगे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य अनुपालन अधिकारी स्वप्नेश मारू ने कहा, इस पर हम कुछ भी टिप्पणी करने से बचना चाहेंगे.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें