लॉगिन

टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 के लिए भारत में जारी किया रिकॉल, जानें वजह

यह रिकॉल 12 फरवरी 2021 और 1 फरवरी 2023 के बीच बने मॉडल की 269 कारों पर लागू किया जा रहा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 22, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत में अपनी प्रमुख लक्जरी एसयूवी, टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को वापस मंगाने का अभियान शुरू किया है. यह रिकॉल 12 फरवरी, 2021 और 1 फरवरी, 2023 के बीच बनी 269 एसयूवी पर लागू होता है. कंपनी के अनुसार, रिकॉल का उद्देश्य सुरक्षा उपाय के रूप में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ईसीयू सॉफ्टवेयर को रीप्रोग्राम करना है. टोयोटा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रस्तावित रीप्रोग्रामिंग किस मुद्दे को संबोधित करने के लिए है, लेकिन उसका कहना है कि अब तक पहचाने गए मुद्दे से जुड़ी कोई घटना की जानकारी नहीं मिली है.

    Toyota Land Cruiser 300 1

    एहतियाती उपाय के रूप में, एलसी 300 के मालिक अपने निकटतम डीलर से संपर्क कर सकते हैं

     

    टोयोटा के डीलर प्रतिनिधि ईसीयू सॉफ्टवेयर की रीप्रोग्रामिंग को शेड्यूल करने के लिए प्रभावित ग्राहकों तक पहुंचेंगे. एलसी 300 के मालिक अपने निकटतम डीलर से संपर्क कर सकते हैं या रिकॉल के संबंध में स्पष्टीकरण या सहायता के लिए टोयोटा इंडिया की वेबसाइट पर 'सेफ्टी रिकॉल' अनुभाग की जांच कर सकते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: टोयोटा ने पेश किया नई कार डिलीवर करने का सुरक्षित तरीका

     

    वर्तमान पीढ़ी की लैंड क्रूज़र 300 को दिसंबर 2022 में ₹2.10 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. एलसी 300 में 3.3-लीटर, वी6 डीजल इंजन है जो 305 बीएचपी की ताकत और 700 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

     

    टोयोटा ने हाल ही में फ्लैटबेड ट्रकों पर डीलर स्टॉकयार्ड से शोरूम तक वाहनों के परिवहन के लिए एक नए कार्यक्रम की घोषणा की है. कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा, और 26 राज्यों में लगभग 130 टोयोटा डीलरशिप इस नई डिलेवरी कॉन्सेप्ट को अपनाएंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें