लॉगिन

TVS ने नए कलर्स में पेश की हालिया लॉन्च अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन

कलर स्कीम में ग्रे और येल्लो, रैड और ब्लैक, व्हीइट रैड और मैट ब्लैक के साथ रैड ग्राफिक्स शामिल हैं. टैप कर जानें नई अपाचे की कीमत में कितना आया अंतर?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 7, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    साल की शुरुआत में ही TVS ने भारत में अपनी दमदार बाइक अपाचे RTR 200 4V लॉन्च की है और अब कंपनी ने इस बाइक को नए कलर्स में दोबारा पेश किया है. काफी पसंद की जाने वाली 200cc की ये स्ट्रीट फाइटर बाइक पहले नए ब्लैक कलर और लाल ग्राफिक्स में लॉन्च की गई थी और अब बाइक के साथ नई कलर स्कीम उपलब्ध कराई गई है. इस कलर स्कीम में ग्रे और येल्लो, रैड और ब्लैक, व्हीइट रैड और मैट ब्लैक के साथ रैड ग्राफिक्स शामिल हैं. नए कलर्स के अलावा बाइक में कुछ और छोटे अपग्रेड किए गए हैं, साथ ही नए कलर्स के लिए आपको कोई राषि अलग से चुकानी नहीं होगी. हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई इस बाइक के RTR 200 4वी रेस एडिशन को कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च किया था, ऐसे में इस बाइक को अपडेट्स की ज़्यादा ज़रूरत नहीं है.
     
    tvs apache rtr 200 4v race edition
    कलर स्कीम में ग्रे और येल्लो, रैड और ब्लैक, व्हीइट रैड और मैट ब्लैक के साथ रैड ग्राफिक्स शामिल हैं
     
    TVS मोटर्स ने नई अपाचे 200 रेस एडिशन को फ्लायस्क्रीन, नए ग्राफिक्स और कंपनी के एंटी रिवर्स टॉर्क यूनिट या कहा जाए तो स्लिपर क्लच दिया गया है. इस फीचर के साथ TVS अपाचे RTR 200 भारत में स्पिलर क्चल के साथ बेची जाने वाली सबसे सस्ती बाइक्स में से एक बन जाती है. इस किस्म के क्लच का इस्तेमाल करने में 22 प्रतिशत तक कम मेहनत लगती है. कुछ विज़ुअल बदलावों के अलावा TVS ने इस बाइक में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है. कंपनी ने दिल्ली में फिलहाल इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95,685 रुपए रखी है जो बाइक के एबीएस वाले टॉप मॉडल के लिए बढ़कर 1.09 लाख रुपए हो जाती है.

    ये भी पढ़ें : TVS ने लॉन्च किया अपनी सबसे सस्ती बाइक का सिल्वर अलॉय एडिशन, कीमत ₹ 38,961
     
    TVS अपाचे RTR 200 4V में कंपनी ने 197.75cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है. बाइक में लगा कार्बन वर्ज़न वाला इंजन 20 bhp पावर जनरेट करने वाला है, वहीं इसका फ्यूल-इंजैक्शन वेरिएंट वाला इंजन 20.5 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता वाला है. दोनों ही इंजन 18.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करते हैं. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया है. बाइक के दोनों व्हीस में डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं और हाल में कंपनी ने इस बाइक को एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस किया है. भारत में इस कार का मुकाबला बजाज पल्सर NS 200, यामाहा FZ 25 और अपकमिंग बाइक हीरो एक्स्ट्रीम 200R से होने वाला है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें