लॉगिन

TVS अपाचे RTR 200 4V सुपर-मोटो ABS के साथ लॉन्च, कीमत Rs. 1.23 लाख

TVS Apache RTR: असल में ये अपाचे RTR 200 4V का सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट है जो डुअल-चैनल ABS वाले स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ी कम कीमत पर लॉन्च की गई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 22, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने भारत में TVS अपाचे RTR 200 4V को सुपर-मोटो ABS के साथ लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,23,500 रखी गई है. सुपर-मोटो ABS वेरिएंट चालक द्वारा तत्काल ब्रेक लगाने की दशा में पिछले पहिए को जाम कर देता है और रेस ट्रैक पर मोटरसाइकिल के टायर को फिसलने की अनुमति देता है. असल में ये अपाचे RTR 200 4V का सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट है जो डुअल-चैनल ABS वाले स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ी कम कीमत पर लॉन्च की गई है. RTR 200 4V के डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,28,550 है. अपाचे RTR 200 4V के सुपर-मोटो ABS को दो रंगों - पर्ल व्हाइट और ग्लॉस ब्लैक में लॉन्च किया गया है.

    gvv8isoTVS अपाचे RTR 200 4V के साथ 197.75 सीसी का इंजन दिया गया है

    TVS अपाचे RTR 200 4V के साथ 197.75 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजैक्टेड तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 20.2 बीएचपी पावर और 16.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस मोटरसाइकिल के साथ TVS की ग्लाइड थ्रू तकनीक दी गई है जिससे शहरी इलाकों में गाड़ी चलाना बहुत आसान हो जाता है. थ्रॉटल बंद होने पर भी जीटीटी थोड़े ज़्यादा रेव्स देता है, ऐसे में बाइक राइडर जब क्लच छोड़ता है तो बिना रफ्तार बढ़ाए बाइक थोड़ी रफ्तार पकड़ लेती है.

    ये भी पढ़ें : TVS Radeon ने पार किया तीन लाख बिक्री का आंकड़ा, बाइक को मिले दो नए रंग

    TVS मोटर कंपनी ने RTR 4V के साथ TVS स्मार्टकनेक्ट तकनीक दी है जिससे स्मार्टफोल कनेक्टिविटी मिलती है जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन और रेस टेलिमेट्री जैसे फीचर्स मुहैया कराती है. इस तकनीक से कंसोल पर इनकमिंग कॉल या मैसेज की जानकारी तब मिलती है जब सिस्टम से स्मार्टफोन कनेक्टेड हो. बाइक के साथ फेदर टच स्टार्टिंग, पूरी तरह एलईडी हैडलैंप और रियर व्हील लिफ्ट ऑफ प्रोटैक्शन के साथ सामान्य रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच दिया गया है. स्लिपर क्लच तेज़ रफ्तार के बाद इसे कम करते समय चालक को सुरक्षित बनाए रखता है. बाइक के पिछले हिस्से में रेस ट्यून केवायबी मोनोशॉक और अगले हिस्से में टेलिस्कोपि फोर्क्स दिए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें