लॉगिन

TVS जूपिटर शीट मैटल व्हाइट वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 63,497

TVS ने जूपिटर के बाकी वेरिएंट्स की कीमत में रु 2,770 का इज़ाफा किया है. नए वेरिएंट को मिलाकर फिलहाल बाज़ार में जूपिटर के पांच मॉडल बेचे जा रहे हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने भारत में जूपिटर का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम शीट व्हाइट मैटल है और दिल्ली में स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत रु 63,497 है. इसके अलावा TVS ने जूपिटर के बाकी वेरिएंट्स की कीमत में रु 2,770 का इज़ाफा किया है. नए वेरिएंट को मिलाकर फिलहाल बाज़ार में जूपिटर के पांच मॉडल बेचे जा रहे हैं जिनकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 63,497 से लेकर रु 72,472 है. स्कूटर के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत रु 65,497 है, ज़ैडएक्स वेरिएंट की कीमत रु 68,247 है, वहीं ज़ैडएक्स डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत रु 72,347 है. अंत में टॉप मॉडल जूपिटर क्लासिक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 72,472 है.

    3m60qs58नया शीट मैटल वेरिएंट फिलहाल जूपिटर का सबसे किफायती वेरिएंट बन गया है

    नया शीट मैटल वेरिएंट फिलहाल जूपिटर का सबसे किफायती वेरिएंट बन गया है. TVS जूपिटर के साथ 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.4 बीएचपी ताकत और 8.4 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया है. स्कूटर TVS के पेटेंट इकोनोमीटर के साथ आई है इसके अलावा ईको मोड और पावर मोड दिए गए हैं. जूपिटर रेन्ज के साथ एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट, बदला हुआ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 2-लीटर ओपन ग्लवबॉक्स, ज़ैडएक्स और क्लासिक वेरिएंट्स में यूएसबी चार्जर, बाहर से इंधन भरने की व्यवस्था, सीट के नीचे 21-लीटर का स्टोरेज और ऐसे ही कई और फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : 2021 होंडा विज़न 110 स्कूटर स्मार्ट की के साथ हुई पेश, भारत में नहीं हुई लॉन्च

    TVS मोटर कंपनी ने दिसंबर 2020 में कुल 2,72,084 दो-पहिया बेचे हैं जो आंकड़ा दिसंबर 2019 में 2,31,571 यूनिट था जिससे बिक्री में साल-दर-साल 17.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है. नवंबर 2020 में बिके 2,47,789 दो-पहिया से तुलना करें तो दिसंबर 2020 में कंपनी की बिक्री में 9.8 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें