लॉगिन

टीवीएस रोनिन स्पेशल एडिशन Rs. 1.73 लाख की कीमत पर लॉन्च हुआ

स्पेशल एडिशन कुछ नए फीचर्स के अलावा एक नए निंबस ग्रे थीम में पेश किया गया है
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 30, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    त्योहारी मौसम के बीच टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी मॉ़डर्न-रेट्रो मोटरसाइकिल रोनिन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. रु 1.73 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, मोटरसाइकिल में कुछ नए फीचर्स और डिज़ाइन बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, यह एक नए निंबस ग्रे रंग में आया है. यह स्पेशल एडिशन वेरिएंट रोनिन के सबसे महंगे टीडी वेरिएंट पर आधारित है, जिसकी कीमत रु 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, यानि यह टीडी वेरिएंट से रु 4000 महंगा है.

    TVS Ronin Special Edition 2

    बाइक में यूएसबी चार्जर, वाइज़र और एक अलग डिज़ाइन वाला ईएफआई कवर भी आता है.

     

    बाइक में एक खास ग्राफिक डिजाइन है जिसमें ट्रिपल-टोन लुक शामिल है. इसमें ग्रे और सफेद रंगों के साथ एक आकर्षक लाल पट्टी है, जो पेट्रोल टैंक और साइड पैनल दोनों पर मौजूद है. मोटरसाइकिल में 'आर' लोगो पैटर्न के अलावा व्हील रिम्स को 'रोनिन' ब्रांडिंग भी मिलती है. निचले हिस्से में ऑल-ब्लैक थीम है, जो हेडलैंप बेज़ल तक फैली हुई है. इसके अलावा, बाइक में यूएसबी चार्जर, वाइज़र और एक अलग डिज़ाइन वाला ईएफआई कवर भी आता है.
    यह भी पढ़ें: टीवीएस ज्यूपिटर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट के साथ हुई लॉन्च, कीमत ₹ 96,855
    बाइक में पहले जैसा ही 225.9cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 7,750 आरपीएम पर 20.12 बीएचपी और 3,750 आरपीएम पर 19.93 एनएम बनाता है. इसमें असिस्टि और स्लिपर क्लच के साथ 5 स्पी़ड गियरबॉक्स दिया गया है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें