लॉगिन

VinFast Rs. 4,000 करोड़ से अधिक के निवेश के साथ तमिलनाडु में लगाएगा ईवी प्लांट

नए प्लांट की वार्षिक क्षमता 150,000 वाहनों की होगी और इसमें ₹4,000 करोड़ से अधिक का निवेश होगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 23, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता विनफास्ट ने घोषणा की है कि वह 25 फरवरी, 2024 को अपने भारत प्लांट के लिए ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह आयोजित करेगा. प्लांट तमिलनाडु के थूथुकुडी में स्थित होगा, और इससे स्थानीय स्तर पर 3,000-3,500 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. इस प्लांट की स्थापना एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का हिस्सा है जिस पर ईवी ब्रांड ने तमिलनाडु राज्य सरकार के साथ हस्ताक्षर किए हैं. प्रस्तावित निवेश राशि 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹16,638 करोड़) है, जिसमें पहले पांच वर्षों के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹4,160 करोड़) का प्रारंभिक निवेश होगा.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने अब तक भारत में 10 से अधिक अल्ट्रा-फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए

    VINFAST 39044a5bf5

    तमिलनाडु प्लांट में बने वाहनों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा

     

    नए प्लांट की वार्षिक क्षमता 150,000 वाहनों की होगी. प्लांट से निकलने वाले वाहन भारतीय बाजार में बेचे जाएंगे, जबकि दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात किए जाएंगे.

    Foto Jet 2024 02 22 T193404 671

    VF8 वैश्विक स्तर पर VinFast द्वारा बिक्री के लिए पेश की गई एसयूवी में से एक है

     

    विनफ़ास्ट के वैश्विक पोर्टफोलियो में VF9, VF8, VF7 और VF6 शामिल हैं, जिनमें से कुछ को संभवतः भारतीय बाज़ार में पेश किया जाएगा. ब्रांड ने दुनिया भर में VF9 और VF8 की डिलेवरी पहले ही शुरू कर दी है और अन्य दो मॉडल भी जल्द ही आने वाले हैं. ईवी निर्माता ने सीईएस 2024 में एक बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट ईवी पिकअप ट्रक के साथ एक माइक्रो-एसयूवी वीएफ3 का भी प्रदर्शन किया.

    Calendar-icon

    Last Updated on February 23, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें