लॉगिन

इलेक्ट्रिक कार कंपनी विनफ़ास्ट की नई छोटी कार को मिली शानदार मांग, भारत में भी हो सकती है लॉन्च

विनफ़ास्ट VF3 को वियतनाम में 66 घंटों के अंदर 27,649 ऑर्डर मिल चुके हैं और इसकी डिलीवरी अगस्त 2024 तक शुरू होने वाली है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • VinFast ने वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी है
  • विनफ़ास्ट जल्द ही भारत में भी बिक्री शुरु करने वाली है
  • VF3 भारत में कंपनी की पहली पेशकश हो सकती है

वियतनामी वाहन निर्माता विनफ़ास्ट ने बुकिंग शुरू होने के 66 घंटों के अंदर वियतनाम में ई VF3 इलेक्ट्रिक कार के लिए 27,649 ऑर्डर हासिल कर लिए हैं. वाहन की डिलीवरी अगस्त 2024 तक शुरू होने वाली है, और कंपनी का लक्ष्य इस साल 20,000 कारों की डिलीवरी करना है. VF3 को पहली बार अगस्त 2023 में दिखाया गया था और इसकी कीमत 235 मिलियन VND (लगभग रु 7.7 लाख) है. VF3 को कंपनी भारत में भी पेश कर सकती है क्योंकि उसने देश में इसके लिए एक डिज़ाइन पेटेंट दायर किया है.

Vin Fast VF 3 Receives 27 649 Orders Within 66 Hours Of Opening Bookings In Home Country 2

फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है कि कंपनी भारत में किन मॉडलों की बिक्री करेगी.

 

VF3 एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और स्मार्ट कीलेस एंट्री के अलावा एक फ्रीस्टैंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. इसके पिछले एक्सल पर लगी 32 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर 110 एनएम तक बनाती है.
 

यह भी पढ़ें: क्या विनफास्ट भारत में आयात करेगी इलेक्ट्रिक वाहन? कंपनी ने नई ईवी नीति पर जारी किया बयान 
 

विनफास्ट ने 25 फरवरी, 2024 को अपने भारतीय प्लांट के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया था. तमिलनाडु में लगाए जाने वाले इस प्लांट की वार्षिक क्षमता 150,000 कारों की होगी. पहले पांच सालों के लिए प्रस्तावित निवेश राशि 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग रु 16,638 करोड़) है. हालाँकि इस बात की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है कि कंपनी भारत में किन मॉडलों की बिक्री करेगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें