लॉगिन

वॉल्वो ने भारत में EX30 EV के लॉन्च पर लगाई मुहर, 2025 में बिक्री के लिए होगी उपलब्ध

स्वीडिश कार निर्माता की अब तक की सबसे छोटी ईवी के बाद भारतीय बाजार में बड़ी EX90 SUV आएगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 3, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • EX30 बाज़ार में वॉल्वो की अब तक की सबसे किफायती ईवी हो सकती है
  • ब्रांड की योजना हर साल भारत में एक नई ईवी लॉन्च करने की है
  • वर्तमान में वॉल्वो भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक कारें बेचती है

स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता वॉल्वो ने पुष्टि की है कि उसकी अब तक की सबसे छोटी ईवी, EX30 को 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए, एशिया प्रशांत (चीन को छोड़कर) के लिए वॉल्वो कार्स के प्रमुख मार्टिन पर्सन ने कहा, "यह (EX30) हमारी अब तक की सबसे किफायती कार है, अगर आप CO2 फुटप्रिंट को देखें, तो यह अन्य कारों की तुलना में काफी कम है. बेशक, कीमत एक बात है लेकिन मुझे लगता है कि यह उन लोगों को पसंद आएगी जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं."

volvo ex30 electric suv revealed smallest volvo suv yet twin motor variant fastest accelerating volvo yet carandbike 4

वॉल्वो के अनुसार, EX30 उसकी अब तक की सबसे किफायती कार है

 

EX30 एक तकनीक से भरपूर कार है जो डिज़ाइन और फीचर्स दोनों के मामले में बड़ी EX90 से प्रेरणा लेती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एसयूवी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है, पहली 51 kWh बैटरी.जिसके साथ 344 किलोमीटर की दावा की गई रेंज मिलती है और इसमें LFP केमिस्ट्री सेल का उपयोग किया जाता है, जबकि बेहतर रेंज के लिए NMC सेल के साथ 69 kWh का भी बैटरी पैक है, जो 480 किलोमीटर तक की रेंज का वादा करता है.

 

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने नई वॉल्वो C40 रिचार्ज खरीदी

 

ब्रांड ने भारतीय बाजार में EX30 के आगमन के बाद EX90 के लॉन्च की भी पुष्टि की. "हमारे पास हर साल एक नया बीईवी मॉडल लॉन्च करने की बहुत स्पष्ट रणनीति है. अगली दो कारें एसयूवी हैं, लेकिन आगे चलकर अन्य बॉडी प्रकार भी हो सकते हैं. भारत इस सेग्मेंट में हमारा सबसे छोटा बाजार है, मुझे नहीं लगता कि ऐसा आगे भी बना रहेगा. मैं बाकी हिस्सों की तुलना में भारत में उच्च विकास की उम्मीद करूंगा.",मार्टिन पर्सन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर बाजार की तुलना में प्रीमियम बाजार में इलेक्ट्रिफिकेशन तेजी से होगा.

volvo ex30 electric suv revealed smallest volvo suv yet twin motor variant fastest accelerating volvo yet carandbike 2

EX30 480 किलोमीटर (WLTP चक्र) तक की रेंज का वादा करता है

 

वॉल्वो कार्स इंडिया की एमडी ज्योति मल्होत्रा ​​ने कहा, "भारत में हम जो पोर्टफोलियो बेचते हैं उसका एक-चौथाई से अधिक हिस्सा पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. मुझे यकीन है कि EX30 हमें और विस्तार करने में मदद करेगी. इस प्रकार की कार के साथ यह एक नया सेगमेंट है जिसे हम बनाने जा रहे हैं."

Volvo EX 90 Production 1

बड़ा EX90 भारतीय बाज़ार में EX30 को फॉलो करेगी

 

वर्तमान में वॉल्वो भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक कारें XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज बेचती है. कंपनी द्वारा तय किए गए नए नामों के बाद, इन ईवी को जल्द ही क्रमशः EX40 और EC40 कहा जाएगा. ब्रांड ने हाल ही में भारतीय बाजार में 1,000 इलेक्ट्रिक कारों की डिलेवरी का मील का पत्थर पार किया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें