लॉगिन

2020 ह्यूंदैई वर्ना फेसलिफ्ट भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 9.30 लाख

ह्यूंदैई इंडिया ने नई 2020 वर्ना फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.30 लाख रुपए रखी गई है. जानें टॉप मॉडल की कीमत?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई इंडिया ने नई 2020 वर्ना फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.30 लाख रुपए रखी गई है जो एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत है. टॉप वेरिएंट 1.0-लीटर जीडीआई एसएक्स -ओ- की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए तक जाती है. कार का अपडेटेड वर्ज़न 5 ट्रिम्स - S, S+, SX, SX (O) और SX (O) टर्बो में उपलब्ध कराया गया है. दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता कंपनी ने नई वर्ना की प्री-बुकिंग्स इसी महीने शुरू की थी जिसके लिए टोकन राषि 25,000 रुपए तय की गई है. 2020 ह्यूंदैई वर्ना को कई कॉस्मैटिक बदलाव देने के साथ तकनीकी रूप से भी बदला गया है जिसमें कार के तकनीकी बदलाव इसे BS6 मानकों के हिसाब से बनाने के लिए किए गए हैं.

    66f1fr2oटॉप वेरिएंट 1.0-लीटर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए तक जाती है

    एक्सटीरियर की बात करें तो ह्यूंदैई इंडिया ने नई 2020 वर्ना के साथ नई सिग्नेचर स्टाइल कास्केडिंग क्रोम ग्रिल दी है जो LED हैडलैंप्स और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ आई है. कार में नया बंपर, नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स, नए ORVMs, सिल्वर डोर हैंडल्स, बदले हुए LED टेललैंप्स, नया पिछला बंपर और दोबारा डिज़ाइन की गई बूट लिड दी गई है. 2020 ह्यूंदैई वर्ना फेसलिफ्ट की लंबाई 4,440mm है और चौड़ाई 1,729mm है, हाईट में ये कार 1,475mm है. नई वर्ना का व्हीलबेस 2,600mm है और नई सेडान 6 कलर्स में उपलब्ध कराई गई है.

    केबिन के मामले में भी नई 2020 ह्यूंदैई वर्ना फेसलिफ्ट काफी एडवांस सेडान है जिसे डुअल-टोन ब्लैक-बेज पेन्ट स्कीम दी गई है. कार का टर्बो वेरिएंट ऑल-ब्लैक इंटीरियर में आया है जिसे लाल तुरपाई वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है. कार के केबिन में कलर टीएफटी वाला डिजिटल क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, स्मार्ट ट्रंक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, ईको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर, स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर कंसोल आर्करेस्ट के साथ स्टोरेज, सीट हाईट अडजेस्टर, इलैक्ट्रिक सनरूफ और आर्केमिस प्रिमियम साउंड सिस्टम जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस लॉकडाउन: ह्यूंदैई इंडिया ने कोरिया से एडवांस्ड परीक्षण किट ऑर्डर किए

    तकनीकी रूप से नई ह्यूंदैई वर्ना को तीन इंजन विकल्पों में लॉन्च किया गया है जिनमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.0-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन शामिल हैं. कार के दोनों पेट्रोल इंजन क्रमशः 113 bhp पावर के साथ 144 Nm पीक टॉर्क और 118 bhp पावर के साथ 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करते हैं. दूसरी ओर कार में लगा डीजल इंजन 113 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है और iVT 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध है. कार का टर्बो पेट्रोल मॉडल 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें