लॉगिन

एथर 450 एपेक्स Rs. 1.89 लाख में लॉन्च हुआ, मिली ज़्यादा ताकत और रेंज

एथर एनर्जी की 10वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए, 450 एपेक्स कॉन्ट्रास्ट नारंगी पहियों के साथ एक विशेष 'इंडियम ब्लू' पेंट में आया है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 6, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अपनी 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर, एथर एनर्जी ने अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली स्कूटर - एथर 450 एपेक्स लॉन्च किया है. यह स्टार्टअप का अब तक की सबसे तेज और सबसे ताकतवर पेशकश है. साथ ही रु 1.89 लाख (एक्स-शोरूम) पर यह अब तक का सबसे महंगा एथर भी है. एपेक्स का उत्पादन सीमित होगा, इसलिए यह केवल लगभग आठ से नौ महीने तक बिक्री पर रहेगा. 

    Ather 450 Apex review carandbike 2

    बुकिंग कुछ हफ्तों से खुली है और डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होगी.


    450 एपेक्स को अन्य मॉडलों से अलग करने के लिए, एथर ने इसे एक खास रंग दिया है, जिसमें पहिए, लोगो और फ़्रेम पर कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज पेंट के साथ 'इंडियम ब्लू' शामिल है. 450 एपेक्स में ट्रॉन्सपैरेंट पैनल लगे हैं 450X सीरीज 1 की याद दिलाते हैं.
    यह भी पढ़ें: 2024 बजाज चेतक प्रीमियम ₹ 1.35 लाख में हुआ लॉन्च
    450 एपेक्स में एक ज़्यादा ताकतवर मोटर भी है, जो अधिकतम 7kW बनाती है जो 450X से 0.6 kW अधिक है. वहीं टॉर्क आउटपुट 26 Nm पर पहले जैसा ही है. एक नए 'वॉर्प+' राइड मोड से लैस, एपेक्स पहला एथर है जिसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है और 0-40 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ने में यह 2.9 सेकंड लेता है. इसकी रेंज में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो अब 157 किमी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें