लॉगिन

एथर के जल्द आने वाले फैमिली स्कूटर का नाम होगा ‘रिज़्टा’, अप्रैल में हो सकता है पेश

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक तरुण मेहता के अनुसार, कंपनी का बाज़ार में दूसरा मॉडल आराम और सुरक्षा पर जोर देगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 21, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हाल ही अपने सबसे सस्ते स्कूटर 450S की कीमत में रु 25,000 तक की कटौती करने के बाद, एथर एनर्जी ने बाज़ार में आने वाले अपने दूसरे मॉडल के नाम का ख़ुलासा कर दिया. ‘रिज़्टा’ एक बिल्कुल नया पारिवारिक स्कूटर है, जो 2024 एथर कम्युनिटी डे में अपनी शुरुआत करेगा. इसका आयोजन अप्रैल के आसपास होने की उम्मीद है, जबकि बाजार में लॉन्च 2024 के मध्य में हो सकता है.

    ather energy family electric scooter 1 carandbike 1

    रिज़्टा को पहले ही टैस्टिंग के दौरान देखा गया है.

     

    रिज़्टा 450 सीरीज़ के ई-स्कूटरों की तुलना में काफी बड़ा दिखता है, और स्कूटर में एक टेलीस्कोपिक फोर्क, 12-इंच के अलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसमें एक चौड़ी और आरामदायक सीट, एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड, एक बड़ी पिलियन ग्रैब रेल और एक एलईडी टेल-लाइट भी होगी. स्कूटर में 450 के 22-लीटर स्पेस की तुलना में अधिक अंडरसीट स्टोरेज होने की भी उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: एथर एनर्जी की एक्सप्रेसकेयर सर्विस मार्च 2024 तक 60 मिनट में 50 लोकेशन पर देगी फास्ट सर्विस

    वर्तमान में, 450 लाइनअप में दो बैटरी विकल्प हैं - 2.9 kWh पैक (450S और 450X में) और 3.7 kWh पैक (केवल 450X में). एथर रिज़्टा को दोनों बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें