लॉगिन

ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 49.99 लाख

स्पेशल एडिशन ने कार को अलग से किट और एक्सेसरीज़ उपलब्ध कराई हैं जिससा उद्देश्य कार की वेल्यू में इज़ाफा करना है. टैप कर जानें कितनी अपडेट हुई A6?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 6, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी पॉपुलर लग्ज़री सिडान A6 के लाइफस्टाइल एडिशन को लॉन्च कर दिया है. ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 49.99 लाख रुपए रखी गई है. इस स्पेशल एडिशन ने कार को अलग से किट और एक्सेसरीज़ उपलब्ध कराई हैं जिससा उद्देश्य कार की वेल्यू में इज़ाफा करना है. ऑडी A6 के लाइफस्टाइल वेरिएंट में पिछली सीट के लिए इंटरटेनमेंट पैकेज, एस्प्रेसो मोबिल और एंट्री-एग्ज़िट लाइट्स दिए जैसे फीचर्स मुहैया कराए गए हैं जो इस कार में हुए अपग्रेड का हिस्सा हैं.

    g0vcptbk

    एस्प्रेसो मोबिली इरअसल एक कॉफी मेकर है

    ऑडी इंडया ने नई लग्ज़री स्डिन A6 की पिछली सीट्स को इंफोटेनमेंट पैकेज से लैस किया है जिसमें 10-इंच की स्वतंत्र नेटवर्क टैबलेट लगी है. इस इंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल किया गया टैबलेट पोर्टेबल है और कार के केबिन के साथ-साथ इसे अलग करके कार के बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने कार में साथ पडल लैंप्स दिए हैं जो चार छल्ले वाले ऑडी लोगो के साथ आते हैं. एस्प्रेसो मोबिली इरअसल एक कॉफी मेकर है और जिसे आपकी सुबह बेहतर बनाने के लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि जब भी आप अपने ऑफिस के लिए निकलें तो कॉफी पीने के लिए उत्तम व्यवस्था मिले.

    ये भी पढ़ें : स्कोडा रैपिड का मोंटी कार्लो एडिशन दोबारा हुआ पेश, शुरुआती कीमत ₹ 11.15 लाख

    ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन में फीचर्स लगभग समान ही रखे गए हैं जिसमें बोस ऑडियो सिस्म, ऑडी एमएमआई इंफोटनमेंट सिस्टम के साथ कई सारे ड्राइविंग मोड्स, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, इलैक्ट्रिक अडजस्टेबल सीट्स और कई ऐसे फीचर्स शामिल हैं. फिलहाल भारत में बेची जा रही ऑडी A6 की यह जनरेशन अपने समय को पूरा कर चुकी हैं, बता दें कि इसकी अगली जनरेशन पहले से यूरोपीय बाज़ार में बेची जा रही है. ऑडी A6 का यह नया मॉडल साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. ऑडी A6 लाइफस्टाइल एडिशन में 2.0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन और 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है और कंपनी ने इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें