लॉगिन

ऑडी ने किया बिना ड्राइवर के उड़ने वाली टैक्सी का पहला टेस्ट, बेहद खास है पॉप अप नेक्स्ट

उड़ने वाली टैक्सी में सवारी ले जाने की क्षमता वाले ड्रोन को बिना ड्राइवर के चलने वाली टैक्सी से जोड़ा गया है. टैप कर जानें कितनी खास है फ्लाइंट टैक्सी?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 28, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऐम्स्टरडैम में हुए ड्रोन वीक में ऑडी, एयरबस और इटलडिज़ाइन ने हवा में उड़ने वाले और ज़मीन पर चलने वाले ड्राइविंग प्रोटोटाइप ‘पॉप अप नैक्स्ट' को पेश किया है. उड़ने वाली टैक्सी के इस कॉन्सेप्ट में सवारी ले जाने की क्षमता वाले ड्रोन को बिना ड्राइवर के चलने वाली टैक्सी से जोड़ा गया है. अपनी पहली पब्लिक टेस्ट फ्लाइट में इस टैक्सी ने सटीक टेकऑफ और लैडिंग की और इसके साथ ही ज़मीन पर आने के बाद ये टैक्सी स्वतः ही सवारी के बैठने वाले कैप्सूल को लेकर बेस तक पहुंची. फिलहाल यह 1:4 स्केल का मॉडल है, लेकिन आने वाले दशक में ऑडी के ग्राहकों को बड़े शहरों में चलाने के लिए ऐसी बेहतर फ्लाइंग टैक्सी मुहैया कराई जाएंगी जो हवा और सड़क पर चलने के लिए बिल्कुल उपयुक्त होंगी.
     
    41tfggpo
    पहली पब्लिक टेस्ट फ्लाइट में इस टैक्सी ने सटीक टेकऑफ और लैडिंग की
     
    ऑडी इस तरह के वाहन की डिमांड को देखते हुए एयरबस की सब्सिडरी वूम के साथ मिलकर दक्षिण अमेरिका में ये टेस्ट कर रही है. मैक्सिको सिटी और साओ पाउलो में ग्राहक हैलीकॉप्टर टैक्सी बुक करते हैं, वहीं ऑडी चलने और उड़ने वाले वाहन के साथ तैयार नज़र आ रही है. ऑडी बोर्ड की सोर्सिंग और आईटी के मेंबर और ऑडी की सब्सिडरी इटलडिज़ाइन के प्रेसिडेंट डॉ. ब्रेंड मार्टेन्स ने कहा कि, “फ्लाइंग टैक्सी आने वाली है और हम इस बात को मान चुके हैं. भविष्य में वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और आम नागरिक बिना ड्राइविंग लायसेंस के ऐसी रोबोट टैक्सी के इस्तेमाल की मांग करेंगे, ऐसे में अगर हम सड़क और हवाई रास्तों का तालमेल बना पाए जो यह बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आएगी.”
     
    bl7915b
    ज़मीन पर आने के बाद ये टैक्सी स्वतः ही सवारी के बैठने वाले कैप्सूल को लेकर बेस तक पहुंची
     
    ऑडी इसके अलावा अर्बन एयर मोबिलिटी फ्लाइंग टैक्सी प्रोजैक्ट को भी समर्थन कर रही है. इस पहल में ऑडी साइट पर फ्लाइंग टैक्सी का टेस्ट किया जा रहा है जो यूरोपियन यूनियन का जॉइंट प्रोजैक्ट है. इस प्रोजैक्ट का लक्ष्य जनता को नई तकनीक के फायदों के बारे में मनाना है और बैटरी तकनीक, रेगुलेशन, सर्टिफिकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े उनके सवालों का जवाब देना है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें