लॉगिन

ऑडी इंडिया इसी साल भारत में लॉन्च करेगी 2 नई कारें, 2025 तक आएंगी नई EV

नई कार से कंपनी की भारत में नई नीति की शुरुआत भी हुई है जिसके अंतर्गत ग्राहकों के लिए और भी कारें इसी सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 23, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ऑडी इंडिया ने लग्ज़री इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है और कंपनी ने ई-ट्रॉन के साथ ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक भारत में लॉन्च कर दी है. इस नई कार से कंपनी की भारत में एक नई नीति की शुरुआत भी हुई है जिसके अंतर्गत ग्राहकों के लिए और भी कारें इसी सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाएंगी. ऐसे में कंपनी अपने लाइन-अप में नई कारें इस साल के अंत तक लॉन्च करने वाली है. यहां तक कि कंपनी सामान्य इंजन से चलने वाली दो कारें भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है. फ्रीव्हीलिंग विद एसवीपी के ताज़ा एपिसोड में कार एंड बाइक से बातचीत के दौरान ऑडी इंडिया के मुखिया, बलबीर सिंह ढिल्लन ने इस खबर पर जानकारी दी है.

    lneqpk64कंपनी सामान्य इंजन से चलने वाली दो कारें भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है

    बलबीर ने कहा कि, “इस समय हमारा पोर्टफोलिया पूरा नहीं है, यहां अब भी कुछ कारों की कमी है. लेकिन अगले कुछ महीनों में ही हम इन मॉडल्स को भारत में लॉन्च करेंगे. तो बहुत ही कम समय में Audi India का लाइन-अप पूरा हो जाएगा. आप हमें इस दमदार मुकाबले में वापसी करते देखेंगे.” कंपनी की विस्तार नीति पर उन्होंने कहा कि, “हम एंट्री लेवल कार लाएंगे, हम सबसे महंगी कार भी लाएंगे. हमारे पास एसयूवी होगी, हमारे पास सेडान होगी, हमारे पास आईसीई इंजन होंगे और हमारे पास इलेक्ट्रिक कारें भी होंगी. तो हम इन सभी जगहों पर नए वाहन लाएंगे जिनकी कभी फिलहाल महसूस की जा रही है.”

    ये भी पढ़ें : ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 99.99 लाख

    हालांकि बलबीर ने यह जानकारी नहीं दी कि कौन सी कारें लॉन्च की जाएंगी, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट और क्यू5 फेसलिफ्ट जल्द बाज़ार में आने वाली हैं. क्यू5 एसयूवी के बाद भारत में क्यू5 स्पोर्टबैक एसयूवी भी लॉन्च की जाएगी. गौरतलब है कि ऑडी ने डीज़ल वाहनों की बिक्री बंद कर दी है, ऐसे में कंपनी की आगामी कारें निश्चित तौर पर पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक तकनीक वाली होंगी और कंपनी 2025 तक कई नई इलेक्ट्रिक कारें भारत लाने का प्लान बना रही है. इसके अलावा वैश्वित रूप से कंपनी 2033 तक पूरी तरह सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की नीति पर चल रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें