लॉगिन

ऑटो बिक्री 2023: जून में भारत में इन 10 वाहन निर्माताओं ने बेचीं सबसे ज्यादा कारें, मारुति सुजुकी सबसे ऊपर बरकरार

एक तरफ मारुति सुजुकी और ह्यून्दे इंडिया ने पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा है, वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर पहली बार टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 4, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जून 2023 भारतीय पैसेंजर कार बाजार के लिए काफी बढ़िया रहा है, जहां ज्यादातर कंपनियां  साल-दर-साल मुनाफा हासिल करने में कामयाब रही, ज्यादातर मामलों में महीने-दर-महीने बिक्री में गिरावट आई है. हालाँकि, जब हम जून 2023 में सबसे अधिक बिक्री वाले 10 कार ब्रांडों को देखते हैं, तो चीजें काफी दिलचस्प लगती हैं. जिसमें मारुति सुजुकी और ह्यून्दे इंडिया ने पहली और दूसरी पोजिशन बरकरार रखी है, तो वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर पहली बार टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुई है.

     

    यह भी पढ़ें: जून 2023 में ह्यून्दे ने कुल बिक्री में 5.21% की वृद्धि दर्ज की

    Maruti Suzuki Jimny Static Red and Yellow Group shot

    जून 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में कुल बिक्री 1,33,027 वाहन रही, जबकि इसी पीरियड के दौरान ह्यून्दे इंडिया ने 50,001 वाहन बेचे. टाटा मोटर्स ने भी जून 2023 में 47,240 कारों की बिक्री कर के लिस्ट में तीसरा स्थान बरकरार रखा, जबकि महिंद्रा जून 2023 में 32,588 कारों की बिक्री के साथ चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता रही. पिछले महीने की बिक्री से महिंद्रा को बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हासिल करने में मदद मिली, जो इस वक्त 9.9 प्रतिशत है.

    Hyundai Verna Static 1

    किआ इंडिया भी 19,391 कारों की कुल बिक्री के साथ पांचवे स्थान रहने में सफल रही, लेकिन अधिक दिलचस्प बात यह है कि जून 2023 में, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर  ने नई इनोवा हाइक्रॉस, ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हायराइडर की मजबूत बिक्री के कारण 18,237 कारें बेचकर, बिक्री में छठवां स्थान हासिल किया.

    Toyota Innova Hycross Tracking 5 2022 12 06 T03 55 00 065 Z

    रेनॉ इंडिया ने 5,450 कारों की बिक्री के साथ 7वां स्थान हासिल किया, जबकि एमजी और होंडा ने क्रमशः 5,125 कारों और 5,080 कारों के साथ आठवां और 9वां स्थान हासिल किया. अंत में, स्कोडा ऑटो इंडिया 3,966 कारों की बिक्री के साथ 10वां स्थान हासिल किया, जबकि फोक्सवैगन जून 2023 में 3,394 वाहनों की बिक्री के साथ टॉप 10 की लिस्ट में आने से कुछ सौ वाहनों चूक गया.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 4, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें