लॉगिन

बजाज पल्सर NS400 भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु. 1.85 लाख

बिल्कुल नई बजाज पल्सर NS400 अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह अब तक की सबसे शक्तिशाली पल्सर है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 3, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बजाज पल्सर NS400 ₹1.85 लाख की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत दिल्ली पर लॉन्च हुई.
  • यह अब तक की सबसे पावरफुल और फीचर लोडेड पल्सर है
  • इसमें 373 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 39.4 बीएचपी और 35 एनएम टॉर्क पैदा करता है

बजाज ने पल्सर NS400 को  भारत में ₹1.85 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. बजाज ने पल्सर NS400 के लिए बुकिंग ₹5,000 की टोकन राशि पर शुरू की थी और डिलेवरी अगले महीने से शुरू होगी. यह पल्सर का अब तक का सबसे शक्तिशाली मॉडल है. नई पल्सर,  ट्रायम्फ स्पीड 400, बजाज डोमिनार और आगामी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को टक्कर देती है.

 

यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली बजाज पल्सर 400 की कंपनी ने दिखाई झलक, मिलेगी नई डिज़ाइन और फीचर्स

 

नई पल्सर NS400 का लुक जाना-पहचाना लगता है क्योंकि अन्य पल्सर NS मॉडलों पर भी यही डिजाइन भाषा अपनाई गई है. सामने के हिस्से में एक सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट है, जिसके दोनों तरफ दो बोल्ट के आकार के एलईडी डीआरएल हैं और इसके ऊपर एक छोटी सी फेयरिंग है. फिर इसमें 320 मिमी डिस्क और 17-इंच अलॉय व्हील के साथ 43 मिमी शैंपेन गोल्ड यूएसडी फोर्क मिलता है, जिसका डिज़ाइन अन्य पल्सर एनएस बाइक के समान है. प्रोफ़ाइल में देखने पर पल्सर NS400 में एक दमदार फ्यूल टैंक मिलता है, जिसमें बड़े टैंक एक्सटेंशन होते हैं जो मोटरसाइकिल के स्ट्रीटफाइटर लुक को पूरा करते हैं. ऑफर में स्प्लिट सीट है और मोटरसाइकिल के पीछे सिग्नेचर पल्सर एलईडी टेललाइट्स हैं.

Bajaj Pulsar NS 400 1

इंजन की बात करें तो, पल्सर NS400 में 373 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर मिलती है जो 8,800 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी की ताकत के साथ 6,500 आरपीएम पर 35 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है. मोटरसाइकिल में राइड-बाय-वायर तकनीक भी दी गई है.

 

फीचर्स के मामले में, यह शायद अब तक की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली पल्सर है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नई फुल-कलर एलसीडी स्क्रीन है. कंसोल में बार-टाइप फ्यूल गेज और टैकोमीटर के साथ-साथ गियर पोजिशन इंडिकेटर, स्पीड के लिए एक बड़ा डिस्प्ले और ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक छोटा रीडआउट मिलता है. कंसोल के सबसे दाईं ओर एक चौकोर आकार का डॉट-मैट्रिक्स डिस्प्ले है जिसका उपयोग टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए किया जाता है. बाइक में म्यूजिक के लिए कंट्रोल और लैप-टाइमर भी मिलता है.

 

मोटरसाइकिल में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और चार राइडिंग मोड - रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड भी मिलते हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल में 5-स्टेप एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं.

बजाज पल्सर NS400 चार रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें ग्लॉसी रेसिंग रेड, प्यूटर ग्रे, मेटालिक पर्ल व्हाइट और ब्रुकलिन ब्लैक शामिल हैं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें