लॉगिन

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: यामाहा लैंडर XTZ 250 से पर्दा उठा

यामाहा ने चल रहे ऑटो एक्सपो 2025 में लैंडर डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल पेश की है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • यामाहा लैंडर XTZ 250 भारत में प्रदर्शित किया गया
  • इसमें 249cc का इंजन है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है
  • इसका वजन 160 किलोग्राम है और सीट की ऊंचाई 875 मिमी है

यामाहा इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल, लैंडर XTZ 250 को पेश किया है. मोटरसाइकिल पहले से ही वैश्विक बाजारों में बिक्री पर है, हालांकि यामाहा इंडिया ने अभी तक भारत में इसके लॉन्च की पुष्टि नहीं की है. विशेष रूप से, भारत में पेश किया गया वैरिएंट एक पुराना वैरिएंट है, भले ही वैश्विक बाजारों को 2025 अपडेट प्राप्त हुआ हो. लैंडर 250 को भी लगभग एक दशक पहले परीक्षण के दौरान देखा गया था.

 

यह भी पढ़ें: 2025 यामाहा MT-07 ने से पर्दा उठा

 

Yamaha Lander XTZ 250

यामाहा लैंडर 250 में डुअल-स्पोर्ट डिज़ाइन है, जो हाल ही में लॉन्च हुए कावासाकी KLX 230 के समान है. इसकी स्टाइलिंग छोटे आधुनिक एलिमेंट्स के साथ व्यावहारिक है, जैसे फ्रंट काउल में एकीकृत एलईडी हेडलाइट और एक लंबी चोंच-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड है. फ्यूल टैंक की क्षमता लगभग 13.5-लीटर है, जबकि सिंगल-पीस सीट पीछे बैठने वाले के लिए थोड़ी ऊंची है. एग्जॉस्ट अपस्वेप्ट है और बेहतर ऑफ-रोड क्लीयरेंस के लिए इसे ऊंचा स्थान दिया गया है.

Yamaha Lander XTZ 250

लैंडर XTZ 250 को पावर देने वाला वही 249cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो यामाहा FZ25 में मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20 बीएचपी की ताकत और 20 एनएम का टॉर्क बनाता है. मोटरसाइकिल का वजन 160 किलोग्राम (फुल टैंक के साथ) है और इसकी सीट की ऊंचाई 875 मिमी है, जबकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 230 मिमी से अधिक है.

 

लैंडर XTZ 250 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील से लैस है, जो दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है. सस्पेंशन कर्तव्यों को टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक द्वारा कंट्रोल किया जाता है. इसके अतिरिक्त, मोटरसाइकिल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक एलसीडी डिस्प्ले शामिल है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें