लॉगिन

बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई Z4 M40i ड्रॉप-टॉप लॉन्च की, कीमत Rs. 89.30 लाख

यह कार केवल एक वेरिएंट Z4 M40i में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹89.30 लाख (एक्स-शोरूम) भारत है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 25, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी ओपन-टॉप स्पोर्ट्सकार Z4 का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. कार जून 2023 से पूर्ण आयात के रूप में बिक्री पर जाएगी और दो साल की असीमित-किलोमीटर वारंटी के साथ उपलब्ध होगी. यह कार केवल एक वैरिएंट Z4 M40i में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹89.30 लाख (एक्स-शोरूम) है.

     

    BMW Launches Z4 M40i Drop Top In Indian Market 1

    डिजाइ की बात करें तो बीएमडब्ल्यू Z4 में काफी दिलचस्प स्टाइल विवरण के साथ एक तेज और शॉर्प डिज़ाइन है. कार में रिट्रैक्टेबल फैब्रिक रूफ है जिसे 10 सेकंड में खोला और बंद किया जा सकता है. एम बैज के साथ कार को कुछ बढ़िया चीज़ें भी मिलती हैं जिनमें 19-इंच एम अलॉय व्हील और प्रतिष्ठित किडनी ग्रिल के लिए सेरियम ग्रे फिनिश शामिल है.

    BMW Launches Z4 M40i Drop Top In Indian Market 2

    बदली हुई Z4 के कैबिन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, साथ ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है जो अब बीएमडब्ल्यू के ओएस 7.0 पर चल रहा है. कार में एक्टिव पार्क डिस्टेंस कंट्रोल (पीडीसी), वैकल्पिक पार्किंग असिस्ट फंक्शन के साथ रियर व्यू कैमरा और ड्राइविंग असिस्टेंट फंक्शन जैसे कई फीचर्स दिये गए हैं. अन्य वैकल्पिक विशेषताओं में हरमन कार्डन का हाई-एंड सराउंड साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग फंक्शन शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू i5 इलेक्ट्रिक सेडान से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज पर देगी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

     

    नई Z4 के सुरक्षा फीचर्स में ड्राइवर और यात्री के लिए फ्रंट और साइड एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) सहित डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) शामिल हैं.

    BMW Launches Z4 M40i Drop Top In Indian Market 3

    इंजन की बात करें तो Z4 M40i एक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर इनलाइन-सिक्स इंजन के साथ आती है जो अधिकतम 335 bhp की ताकत और 500 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और इसमें एम-स्पोर्ट डिफरेंशियल के साथ अनुकूली एम सस्पेंशन मिलता है. कार 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आ सकती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 25, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें