लॉगिन

बीएमडब्ल्यू R 12 GS की कंपनी ने दिखाई झलक, 27 मार्च को उठेगा पर्दा

आगामी R 12 GS मूलतः R 12 ninT रोडस्टर का ऑफ-रोड वैरिएंट होगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 25, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 27 मार्च को रात 9:27 बजे आधिकारिक तौर पर होगी पेश
  • लंबे ट्रैवल वाले सस्पेंशन के साथ मिलेगा बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस
  • इसमें नॉबी टायर के साथ 21/17-इंच व्हील सेटअप होगा

इससे पहले 2024 में बीएमडब्ल्यू मोटरराड के चीफ मार्कस फ्लैश ने पुष्टि की थी कि ब्रांड एक नई ऑफ-रोड-सेंट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रहा है. अब बीएमडब्ल्यू ने अपनी वैश्विक वेबसाइट पर आगामी R 12 GS की झलक दिखाई है, जिसका पूरा खुलासा 27 मार्च को होगा. यह एक ऑफ-रोड एंड्यूरो बाइक होगी जो R 12 nineT रोडस्टर के साथ अपना इंजन और कोर डिज़ाइन साझा करेगी.

 

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: बीएमडब्ल्यू ने F 450 GS कॉन्सेप्ट को पेश किया

 

आर 12 जीएस का कद ऊंचा होने की उम्मीद है, इसमें 21/17 इंच के ऑफ-रोड पहिये होंगे, जिनमें नॉबी टायर, लंबा सस्पेंशन ट्रेवल होगा, तथा यह दमदार लुक देगी.

BMW R 12 ninet edited carandbike 1

R 12 GS में R 12 nineT जैसा ही एयर/ऑयल-कूल्ड 1,170cc बॉक्सर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन ऑफ-रोड परफॉरमेंस के लिए इसे अलग तरह से ट्यून किया गया है. उम्मीद है कि यह मोटर 108 bhp की अधिकतम ताकत और 115 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगी. गियरबॉक्स की जिम्मेदारी 6-स्पीड यूनिट द्वारा संभाली जाएगी.

 

लीक हुई तस्वीरों को देखकर यह स्पष्ट है कि मोटरसाइकिल में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, शाफ्ट ड्राइव, हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट और पर्याप्त ग्राउंड क्लीयरेंस होगा, जो इसे ट्रेल्स के लिए उपयुक्त बनाता है. न्यूनतम बॉडीवर्क और हल्के वजन वाले पार्ट्स के उपयोग के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि बीएमडब्ल्यू का लक्ष्य डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 के साथ जो पेशकश कर रही है, उसके समान ऑफ-रोड सक्षम मोटरसाइकिल पेश करना है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें