लॉगिन

बीएमडब्ल्यू X5 फेसलिफ्ट भारत में 14 जुलाई को होगी लॉन्च, जानें किन बदलावों के साथ आएगी एसयूवी

बीएमडब्ल्यू X5 में डिजाइन और फीचर्स में कई बदलाव होंगे.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 12, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2023 बीएमडब्ल्यू X5 फेसलिफ्ट, जिसे 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, अपने लॉन्च से पहले ही पूरे भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है. यह चौथी पीढ़ी के X5 का पहला फेसलिफ्ट वैरिएंट है, जिसे फरवरी 2023 में वैश्विक बाज़ारों में उतारा गया था. बीएमडब्ल्यू ने इसे भारत में लाने के लिए ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया है, और हम इसके बारे में अधिक जानकारी देने के लिए आपका भी ज्यादा समय बर्बाद नहीं करेंगे, तो चलिए जल्दी से बदलावों पर आते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू X5 फेसलिफ्ट भारत में 14 जुलाई को होगी लॉन्च

    Whats App Image 2023 07 12 at 11 10 21 AM

    भारत-के लिए बनी बीएमडब्ल्यू एक्स5 फेसलिफ्ट की पहली तस्वीरें

     

    आगे की तरफ इसमें बदली हुई एलईडी हेडलाइट्स हैं जो पहले की तुलना में पतली हैं. एलईडी डीआरएल को भी दोबारा डिजाइन किया गया है और अब ये तीर के आकार के हैं. अच्छी बात यह है कि किडनी ग्रिल ज्यादा बड़ी नहीं है और इसे 'आइकॉनिक ग्लो' पैकेज एल्युमिनेशन के साथ पेश किया जा सकता है. बम्पर में भी पहले की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं है. G05 LCI में बदले हुए 21-इंच अलॉय व्हील, नया रियर बम्पर और टेल लैंप में X इंसर्ट भी होंगे. इसका एक अधिक स्पोर्टियर एम स्पोर्ट वैरिएंट भी आएगा.

    Whats App Image 2023 07 12 at 11 10 21 AM 2

    नए अलॉय व्हील का डिज़ाइन शानदार दिखता है

     

    बड़ा बदलाव कार के कैबिन के अंदर है, क्योंकि अब इसमें सिंगल-पीस कर्व्ड पैनल है जिसमें 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इंफोटेनमेंट अब फीचर्स से भरपूर बीएमडब्ल्यू OS8 पर चलता है. क्लाइमेट बटन सहित कई फिजिकल बटन हटा दिए गए हैं, जिससे कैबिन को बढ़िया लुक मिलता है.

    2023 BMW X5 M Competition

    अंतराष्ट्रीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपबलब्ध बीएमडब्ल्यू X5 की तस्वीर

     

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसमें देखने को मिलेगे. सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट होंगे. इसमें ADAS तकनीक भी मिलती है, जिसमें फ्रंट-टकराव चेतावनी सिस्टम, लेन-कीप असिस्ट और आपातकालीन स्टॉप असिस्ट शामिल है.

    Whats App Image 2023 07 12 at 11 10 21 AM 3

    डिजाइन पहले से ज्यादा स्पोर्टी दिखती है

     

    वैश्विक स्तर पर X5 को V8 इंजन के साथ देखा जा सकता है, लेकिन भारत-वाले मॉडल को हल्के-हाइब्रिड वैरिएंट मिलेंगे. 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 12 एचपी ताकत और 200 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, नतीजतन कुल ताकत में बढ़ोतरी होती है. 3.0-लीटर डीजल इंजन 285 एचपी ताकत और 650 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जबकि 3.0-लीटर पेट्रोल 381 एचपी ताकत और 520एनएम टॉर्क बनाता है.

    ताज़ा X5 ऑडी Q7, मर्सिडीज-बेंज GLE और रेंज रोवर वेलार को टक्कर देगी. 

    Calendar-icon

    Last Updated on July 12, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें