लॉगिन

सितंबर 2020 में कारों की बिक्रीः ह्यून्दे की साल-दर-साल बिक्री में 23% बढ़त दर्ज

सितंबर 2020 की कुल बिक्री में कंपनी की घरेलू बिक्री 50,313 यूनिट रही जो सितंबर 2019 में 40,705 यूनिट थी, ये आंकड़ा 23.6 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने सितंबर 2020 के लिए कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें सितंबर 2019 में बिके 57,705 वाहन के मुकाबले पिछले महीने 59,913 वाहन बेचकर कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 3.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. अगस्त 2020 में बिके 52,609 वाहन से तुलना करें तो सितंबर में कंपनी की बिक्री में महीना-दर-महीना 14 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है. सितंबर 2020 की कुल बिक्री में कंपनी की घरेलू बिक्री 50,313 यूनिट रही जो सितंबर 2019 में 40,705 यूनिट थी, ये आंकड़ा 23.6 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है. हालांकि अगस्त 2020 से तुलना करें तो घरेलू बिक्री 45,809 यूनिट बिक्री के साथ सिर्फ 10 प्रतिशत बढ़ोतरी को दिखाती है.

    stbr7e8cसितंबर 2020 की कुल बिक्री में कंपनी की घरेलू बिक्री 50,313 यूनिट रही

    निर्यात की बात करें तो ह्यून्दे इंडिया ने 9,600 यूनिट के साथ 43.5 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की है जो पिछले साल इसी महीने 17,000 यूनिट था. हालांकि अगस्त में निर्यात की गई 6,800 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने के निर्यात में महीना-दर-महीना 41 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है.

    ये भी पढ़ें : सितंबर 2020 में कारों की बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने बिक्री में दर्ज की 31% बढ़त

    जहां ह्यून्दे की घरेलू बिक्री में सुधार आया है और बाज़ार में सकारात्मकता देखी जा रही है, लेकिन आपको याद दिला दें कि पिछले साल इसी समय ऑटोमोबाइल जगह बहुत बंड़ी मंदी झेल रहा था और बिक्री में पहले से कमी आई हुई थी. ऐसे में हमें सितंबर माह की बिक्री को लेकर बहुत खुश होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय ऑटो जगत अब भी बिक्री में असल बढ़त से काफी पीछे चल रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें