लॉगिन

कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ने जीता ‘रोडस्टर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर’ का खिताब

गुरिल्ला 450 इस वर्ष पुरस्कार जीतने वाली दूसरी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • आरई गुरिल्ला 450 ने कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025 में ‘रोडस्टर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता
  • नॉमिनेशन में अन्य मोटरसाइकिलों में पल्सर NS400Z, हीरो मावरिक 440 शामिल थीं
  • गुरिल्ला 450 नई हिमालयन 450 के साथ अपनी आधारभूत संरचना साझा करता है

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ने प्रतिष्ठित कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025 में ‘रोडस्टर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता है. इस साल रोडस्टर कैटेगरी में अन्य नॉमिनेशन में हुस्कवर्ना विटपिलन 250, बजाज पल्सर NS400Z, हीरो मैवरिक 440 और ब्रिक्सटन 500X शामिल थे. गुरिल्ला 450, अपने शानदार शेरपा 450 इंजन, कॉम्पैक्ट आकार और मज़ेदार सवारी के साथ, हमारे सम्मानित निर्णायक मंडल को प्रभावित करने में कामयाब रही.

 

यह भी पढ़ें: कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025: रॉयल एनफील्ड बियर 650 स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी

 

जुलाई 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली गुरिल्ला 450 में चेसिस से लेकर पावरट्रेन तक, दूसरी पीढ़ी की हिमालयन 450 के साथ ही सभी खूबियाँ हैं. पहले मॉडल को इसके स्पोर्टियर रोडस्टर विशेषताओं से मेल खाने के लिए बदला जा रहा है. हिमालयन और हमारे निर्णायकों की तुलना में रोडस्टर हल्की और अधिक सुलभ है.

CNB 2822 copy

इंजन हिमालयन से लिया गया शेरपा 450 है जिसे स्ट्रेस्ड मेंबर के रूप में इस्तेमाल किया गया है. मोटर 452 सीसी, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड यूनिट है, जिसका पीक आउटपुट 8,000 आरपीएम पर 39.47 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम है, जो इसके एडवेंचर टूरिंग मॉडल के समान है. इंजन को उसी 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच द्वारा सहायता दी जाती है.

 

बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक है. मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिमी है, सीट की ऊंचाई 780 मिमी है और कर्ब वेट 185 किलोग्राम है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें