लॉगिन

होंडा अमेज़ ने भारत में दस साल पूरे किए, कंपनी ने बेचीं 5.3 लाख से ज्यादा कारें

अमेज़ वर्तमान में देश में बिकने वाली हर दो होंडा कारों में से एक है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा इंडिया ने अपनी सबकॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज की 10वीं वर्षगांठ मनाई. कार को पहली बार भारत में अप्रैल 2013 में पेश किया गया था, तब से यह कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है. होंडा ने पिछले 10 वर्षों के दौरान अमेज को 5.3 लाख से अधिक ग्राहकों को बेचा है और वर्तमान में देश में बिकने वाली हर दो होंडा कारों में से एक है, कंपनी का कहना है कि भारत में HCIL की बिक्री का 53 प्रतिशत हिस्सा है.

    Honda Amaze Facelift 2022 09 07 T07 32 43 695 Z

    2022 होंडा अमेज़

     

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ तकुया त्सुमुरा ने होंडा अमेज की 10 साल की सफल उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "आज हमारी भारत यात्रा में एक मील का पत्थर है, क्योंकि होंडा अमेज ने  5.3 लाख ग्राहक के साथ इस बाजार में एक दशक से अधिक की उपस्थिति पूरी कर ली है. "अमेज़ को पहली बार खरीदने वाले 40 प्रतिशत खरीदार मिले हैं और उन्नत सीवीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए बढ़ती प्राथमिकता दिखाई गई है, जो मौजूदा मॉडल की बिक्री का लगभग 35% है."

    Old Honda Amaze 2022 08 05 T13 40 06 991 Z

    2016-17 फेसलिफ्ट होंडा अमेज

     

    होंडा अमेज़ भारत में राजस्थान में होंडा के टापूकारा प्लांट में बनाई जाती है, जो घरेलू और निर्यात दोनों व्यवसायों को पूरा करती है. मेड-इन-इंडिया होंडा अमेज़ को पूरे भारत के 236 शहरों में 325 सुविधाओं के नेटवर्क के साथ दक्षिण अफ्रीका और सार्क देशों में निर्यात किया जाता है. अप्रैल 2013 में लॉन्च किया गया पहली पीढ़ी का होंडा अमेज़ का मॉडल मार्च 2018 तक 2.6 लाख कारों की बिक्री करने में सफल रहा. दूसरी पीढ़ी की होंडा अमेज़ ने मई 2018 में लॉन्च होने के बाद से 2.7 लाख कारों की बिक्री की.

     

    अमेज़ 1.2L I-VTEC पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 6000 rpm पावर पर 88 बीएचपी और 4800 rpm 110 एनएम टॉर्क बनाती है और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT के साथ क्रमशः 18.6 kmpl और 18.3 kmpl का माइलेज देती है. मेड इन इंडिया होंडा अमेंज़ को ग्लोबल एनकैप से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी, जब 2019 में अफ्रीका अभियान के लिए सेफर कार के तहत अफ्रीका स्पेक वैरिएंट का क्रैश-परीक्षण किया गया था.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 5, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें